एक नंबर की नशेड़ी हैं TV Industry की ये 5 संस्कारी बहुएं,तीसरे नंबर वाली तो सबसे संस्कारी हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक नंबर की नशेड़ी हैं TV Industry की ये 5 संस्कारी बहुएं,तीसरे नंबर वाली तो सबसे संस्कारी हैं

स्मोकिंग आजकल एक तरह का फैशन ही बन चुका है और आज के युवा इस स्मोकिंग में खुद

स्मोकिंग आजकल एक तरह का फैशन ही बन चुका है और आज के युवा इस स्मोकिंग में खुद को बहुत कूल समझते हैं। लेकिन उनको नहीं पता है कि वह अपनी जिंदगी को दाव पर लगा रहे हैं। शराब पीना और स्मोकिंग करना यह दोनों ही अपनी जिंदगी को दाव पर लागने के बराबर है।

cdc6737875b44bf5f2121d416bccaf9d

लेकिन अगर आप आज के इस दौर में किसी को समझाने जाओगे तो आप ही मुंह की खाकर वापस आ जाओगे। लेकिन यह सब सिर्फ आम लोगों के साथ ही नहीं बल्कि फिल्मी और टीवी सितारों की दुनिया में खूब हो रहा है। TV Industry की संस्कारी बहुएं असल जीवन में क्सा करती हैं इसके बारे में तो शायद ही आम लोगों को पता होगा।

tv actress drunk 18.09.18 1

बता दें कि TV Industry पर यह अभिनेत्रियां भगवान की पूजा करती हैं लेकिन असल जीवन में यह संस्कारी बहुएं नशेड़ी हैं। इसमें से ज्यादातर अभिनेत्रियां स्मोकिंग या फिर कुछ तो ऐसी हैं जो शराब के ही नशे में डूबी रहती हैं। आज हम आपको टीवी की इन्हीं संस्कारी बहुंओं के बारे में बताने जा रहे हैं।

TV Industry की ये हैं  5 संस्कारी नशेड़ी बहुएं

1. अंचित कौर

anchit kour 18.09.18 1 e1537246983528

TV Industry की मशहूर अभिनेत्री अंचित कौर जिन्हें आपने ज्यादातर खलनायिका के रूप में देखा है। असल जीवन में भी अंचित कौर बहुत ड्रिंक्स और स्मोकिंग करती हैं।

2. टीना दत्ता

tina datta 18.09.18 1

TV Industry के सबसे फेमस शो उतरन में इच्छा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री टीना दत्ता भी निजी जीवन में स्मोक करती हैं। टीना दत्ता सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अपने फैन्स के लिए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

3. सारा खान

sara khan 18.09.18 1 e1537247134521

TV Industry की सबसे संस्कारी बहुओं में से एक सारा खान जितने पर्दे पर सीधी-सादी दिखती हैं असल जिंदगी में वह सिगरेट पीती हैं। इसके आलावा सारा को कई बार ड्रिंक करते हुए भी देखा गया है।

4. सुमोना चक्रवर्ती

sumona 18.09.18 1

बॉलीवुड और TV Industry की मशहूर अभिनेत्री सुमोना को भी सेट पर कई बार स्मोक करते हुए देखा गया है। आपने सुमोना को कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी के तौर पर भी देखा है। सुमोना ने बर्फी, किक जैसी फिल्मों में काम किया है। इसकेअलावा वह कई टीवी सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं।

5. करिश्मा तन्ना

karishma tanna 18.09.18 1

TV Industry की सबसे मशहूर अभिनेत्री करिश्मा तन्ना को तो आप जानते ही होंगे। यह भी असल जिंदगी में ड्रिं्रक और स्मोक करती हैं। करिश्मा तन्ना ने अपने कैरियर की शुरूआत साल 2002 में एकता कपूर के सीरीयल क्योंकि सास भी कभी बहु थी से किया था। इसके बाद करिश्मा ने ग्रेंड मस्ती, बिग बॉस, नच बलिए और कयामत की रात इन सीरियल में काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।