TV Industry के ये मशहूर सितारे बाल-बाल बचे हैं कास्टिंग काउच से - Punjab Kesari
Girl in a jacket

TV Industry के ये मशहूर सितारे बाल-बाल बचे हैं कास्टिंग काउच से

पूरे देश और दुनिया में इन दिनों मी टू कैम्पेन जोरों से चल रहा है। इस मी टू

पूरे देश और दुनिया में इन दिनों मी टू कैम्पेन जोरों से चल रहा है। इस मी टू कैम्पन के जरिए कई महिलाएं अपनी आपबीती सुना रही हैं। लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में सेक्सुअल हरासमेंट के किस्से सालों से हैं।

tanueuueue

यहां तक की इस बात का गहरा प्रभाव अब तो छोटे पर्दे पर भी देखने को मिल रहा है। लेकिन गिनती के ही लोग हैं जिन्होंने इस मुद्दे पर या अपने ऊपर हुई उस घटना को सबके सामने रखा हो। लेकिन कुछ ऐसे TV Industry सितारे हैं जिन्होंने पब्लिकली माना कि वो कास्टिंग काउच और सेक्सुअल हरासमेंट जैसी घटनाओं से गुजर चुके हैं।

229041 usha jadhav 1

TV Industry के ये सितारे भी कास्टिंग काउच में फंस चुके हैं

karan678 1537174889

1. दीपिका कक्कर

simrquitstheshow2 11 1484117698

टीवी का सबसे पापुॅलर शो ससुराल सिमर का की लीड सिमर का रोल करने वाली अभिनेत्री दीपिका कक्कर आजकल बिग बॉस सीजन 12 में नजर आ रही हैं। बिग बॉस शो के एक टास्क के दौरान दीपिका ने यह बात मानी थी कि उन्होंने अपने आपको कास्टिंग काउच का शिकार होने से बचाया था।

2. करणवीर बोहरा

65844194

 

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता करणवीर बोहरा जो इन दिनों बिग बॉस सीजन 12 में नजर आ रहे हैं। बता दें कि केवी भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं। केवी ने इस बात का जक्रि जी टीवी पर आने वाले शो जज्बात में राजीव खंडेलवाल के सामने किया था। करणवीर बोहरा ने एक सिचुएशन के बारे में बात करते हुए कहा था कि मेकर्स ने उनसे कुछ अजीब मांगे की थी।

3. दिव्यांका त्रिपाठी

60910893

टीवी इंडस्ट्री की सबसे फेमस अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी भी इस कास्टिंग काउच से गुजर चुकी हैं। लेकिन उनका मानना है कि ऐसी स्तिथि को लड़कियां पहले से ही भांप लेती हैं। लड़कियों को समझ आ जाता है कि बात आगे कहां बढ़ रही है। ऐसे में उन्हें मजबूती से लडऩा चाहिए।

4. रूप दुर्गापाल

roop durgapal 1

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रूप दुर्गापाल भी कर्ई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। यह बालिका वधु सीरियल में भी देखीं गई हैं। रूप भी कास्टिंग काउच जैसी घटना से गुजर चुकी हैं। लेकिन रूप ने ऐसे समय में हिम्मत और दिमाग से कम लिया और स्तिथि संभाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।