ये पांच अभिनेत्रियां साबित करती है नेचुरल ब्यूटी से बढ़कर कुछ भी नहीं , देखिये तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये पांच अभिनेत्रियां साबित करती है नेचुरल ब्यूटी से बढ़कर कुछ भी नहीं , देखिये तस्वीरें

आज हम पांच उन अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे है जो कहती है अपनी असली सुंदरता को

फिल्म एक्ट्रेसस को उनके फैशन, स्टाइल स्टेटमेंट और उनकी ख़ूबसूरती के लिए जानते है। परदे और इवेंट्स – फंक्शन पर बॉलीवुड अभिनेत्रियां काफी मेकअप के साथ दिखाई देती है। कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी है जो बिना मेकअप के भी अपनी तस्वीरें शेयर करने में नहीं कतराती। आज हम पांच उन अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे है जो कहती है अपनी असली सुंदरता को अपनाओ और मेकअप को कहो ना !
1.सोनम कपूर:

निरजा एक्ट्रेस हमेशा से ये बात कहती आयी है कि भगवान ने जैसा आपको बनाया है आप उससे प्यार करो। कई मौकों पर एक्ट्रेस ने अपना नो मेक-अप लुक शेयर किया है। साथ ही लोगों को सन्देश दिया की अपनी नेचुरल ब्यूटी से प्यार करें। 
2.लिज़ा  रे:

40 साल की एक्ट्रेस ने बेहद बहादुरी से कैंसर से लड़ाई लड़ी और इंस्टाग्राम पर अपना अनफिल्टर्ड लुक फैंस के साथ शेयर कर बताया की वो कितनी जिंदादिल इंसान है। लिज़ा बहुत से लोगों के लिए एक प्रेरणा की तरह काम करती है। 
3.दीपिका पादुकोण :

दीपिका पादुकोण भी अपनी नेचुरल ब्यूटी में विश्वास रखने वाली और इनकी मुस्कान ही फैंस का दिल जीतने के लिए काफी होती है। कई मौकों पर दीपिका क भी बिना मेकअप स्पॉट किया गया है। 
 है।
4.कटरीना कैफ:

कैटरीना कैफ लाखों लोगों के दिलों की धड़कन है और बिना मेकअप के भी ये उतनी ही खूबसूरत है जितना परदे पर दिखती है। ये भी शूटिंग से फ्री होने के बाद ज्यादातर बिना मेकअप रहना ही पसंद करती है। 
5.आलिया भट्ट:

बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट को हमेशा से ही उनके चुलबुले अंदाज के लिए जाना जाता है। बिना मेकअप के तस्वीरें शेयर करने में आलिया सबसे आगे है। बिना मेकअप के भी आलिया कितनी खूबसूरत है, ये आप तस्वीरों में देख सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।