ऐश्वर्या से लेकर कटरीना तक: बॉलीवुड सुंदरियों के 5 ब्यूटी सीक्रेट्स, जो आपको कोई नहीं बताएगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऐश्वर्या से लेकर कटरीना तक: बॉलीवुड सुंदरियों के 5 ब्यूटी सीक्रेट्स, जो आपको कोई नहीं बताएगा

बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है और लाखों लड़कियां इनके ब्यूटी टिप्स जाने के लिए

बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है और लाखों लड़कियां इनके ब्यूटी टिप्स जाने के लिए बेताब रहती है। आपको यूं तो हजारों ब्यूटी टिप्स मिल जायेंगे पर उनमे से कितने काम करेंगे ये बताने वाले भी नहीं जानते। आज हम आपके लिए बॉलीवूड सुंदरियों के पांच ऐसे सीक्रेट ब्यूटी टिप्स लाये है जो बेहद कारगर साबित होंगे। 
सीक्रेट 1 – पानी पिए : 

1575275565 10
स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए पानी पीना बेहद जरूरी होता है। आठ गिलास पानी वाले रूल को भूल जाए , पर समय – समय पर उतना पानी जरूर पिए जिससे आपको प्यास ना लगे। बॉलीवुड सुंदरी ऐश्वर्या राय ये रूल हमेशा फॉलो करती है। 
सीक्रेट 2 – सनस्क्रीन : 

1575275572 21
धुप में निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना बेहद जरूरी है। ये आपको सूरज की अल्ट्रा- वॉइलेट किरणों से बचाता है, जो स्किन कैंसर तक का कारण बन सकती है।  बरसात और शूप में बाहर निकलने से 15 मिनट पहले सनस्क्रीन जरूर लगाए।
सीक्रेट 3 – मॉइस्चराइस :

1575275579 22

 
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के अनुसार ऐसे मॉइस्चराइस लोशन का इस्तेमाल करें जिसमे सेल्फ टेनर हो।  ये आपकी त्वचा का ख्याल रखता है और खूबसूरत बनाये रखता है। 
सीक्रेट 4 – एक्सरसाइज :

1575275584 23

 
बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रहती है और स्किन की ख़ूबसूरती बरकरार रखने के लिए रोजाना एक्सरसाइज करना बेहद जरूरी है। वर्कआउट करने से बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन और ऑक्सीजन कैपेसिटी मजबूत होती है। 
सीक्रेट 5 – संतुलित खाना :
1575275590 24
 खाने में फल और सब्जियों का भरपूर इस प्रयोग करें।  विटामिन A , C और  E का भरपूर सेवन करें , ये स्किन के लिए बेहद लाभकारी है। आलिया भट्ट खाने में अधिक से अधिक सलाद का उपयोग करती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।