Bollywood की इन 5 एक्ट्रेसेस ने सलमान खान के साथ किया सिर्फ एक ही फिल्म में काम, जानिए पूरा मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bollywood की इन 5 एक्ट्रेसेस ने सलमान खान के साथ किया सिर्फ एक ही फिल्म में काम, जानिए पूरा मामला

Bollywood के दबंग खान सलमान खान के भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में दीवाने हैं। फिल्म इंडस्ट्री

Bollywood के दबंग खान सलमान खान के भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में दीवाने हैं। फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान ने कई सारी बड़ी से बड़ी अभिनेत्रियों के साथ काम किया है। फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियां थी जिन्होंने सलमान खान के साथ काम करने से मना कर दिया था और उन्हें रिजेक्ट कर दिया था।

 

90494e9a4ca58b7b1c5bbe372151db49 salman khan priyanka chopra

 

फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान ने ऐसी कुछ अभिनेत्रियों को अपनी फिल्मों के जरिए लॉन्च किया है। सोनाक्षी सिन्हा, डेजी शाह ये दोनों अभिनेत्रियां सलमान खान को अपना मेंटर मानती हैं।

2 146

सलमान खान ही हैं जिनकी वजह से आज इन अभिनेत्रियों को Bollywood में मशहूर एक्टेसेज की गिनती में नाम जोड़ा जाता है। सलमान खान ने बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां के साथ काम किया है और सुपरहिट फिल्में भी दी हैं। लेकिन आपको बात दें कि इन अभिनेत्रियों के साथ सलमान ने सिर्फ एक ही फिल्म की है।

3 110

आज हम ऐसी 5 Bollywood अभिनेत्रियों की बात कर रहे हैं जिन्होंने सलमान खान के साथ इनकी एक ही फिल्म हैं। अपने पूरे फिल्मी कैरियर में सलमान खान के साथ इन्होंने एक ही फिल्म मेें काम किया है।

Teaser Salman Heroiens

1.ट्विंकल खन्ना

फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता हैं’ साल 1998 में आईं थी। यह फिल्म सुपरहीट साबित हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान का कैसिनोवा अंदाज था जो कि दर्शकों को काफी पसंद आया था। दर्शकों ने खूब पसंद की थी सलमान खान और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी इस फिल्म में।

jabpyaarkisisehotahai 2016 8 8 113710

ट्विंकल खन्ना ने सलमान खान की फिल्म चल मेरे भाई में भी काम किया था लेकिन उस फिल्म में ट्विंकल खन्ना का पेयरिंग संजय दत्त केसाथ था। फिल्म जब प्यार किसी से होता है के बाद किसी और फिल्म में काम नहीं किया।

4 96

2.उर्मिला मातोंडकर

सलमान खान और उर्मिला मातोंडकर ने फिल्म जानम समझा करो में पहली बार और आखिर बार काम किया था। इस फिल्म के गाने दर्शकों को काफी पसंद आए थे।

maxresdefault 1 4

इस फिल्म की स्टोरी काफी आउटडेटेड थी जिसकी वजह से यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। सलमान खान और उर्मिला ने इस फिल्म के बाद कोई और फिल्म में काम नहीं किया था।

maxresdefault 7

3.जूही चावला

 सलमान खान और जूही चावला ने एक साथ 4 फिल्मों में काम किया है। अदाज अपना अपना, दीवाना मस्ताना, सलाम-ए-इश्क, सन ऑफ सरदार लेकिन यह दोनों कपल के तौर पर एक ही फिल्म में दिखाई दिए हैं। दीवाना मस्ताना में वह जूही चावला के हीरो जरूर थे लेकिन वह उस फिल्म में कैमियो किया था।

salman and juhi chawla

जैसे ही सलमान ने फिल्म में एंट्री की थी वैसे ही पूरा का पूरा थिएटर तालियों से बज उठा था। ऐसा भी बोला जाता है कि दोनों को ही किसी भी डायरेक्टर ने एक साथ कास्ट करने का साहस नहीं दिखाया था और यह सोचने वाली बात है।

3028025576 salman khan 039 s revelation over his marriage proposal to juhi chawla filmibeat

4सोनाली बेंद्रे

सूरज बडज़ात्या की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में सोनाली बेंद्रे और सलमान खान ने एक साथ इस फिल्म में काम किया था। सलमान खान और सोनाली बेंद्रे की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। सलमान खान और सोनाली बेंद्रे ने एक साथ और कोई फिल्म में काम नहीं किया था।

salman 607 1522916599

आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म चल मेरे भाई में कैमियो किया था। सलमान खान के ऊपर जो काला हिरण शिकार मामला चल रहा है वह इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही हुआ था।

05salman as prem5

5.अमीषा पटेल

अमीषा पटेल ने Bollywood में कहो न प्यार हैं, गदर-एक प्रेम कथा और हमराज जैसी सुपरहीट फिल्में दी हैं। अमीषा पटेल और सलमान खान ने फिल्म यह हैं जलवा में एक साथ काम किया था।

salman khan with ameesha patel

इस फिल्म में अमिषा का रोल सलमान के बराबरी में नहीं था। यह फिल्म बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पार्ई थी। इस फिल्म के बाद अमीषा और सलमान खान ने एक साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं किया था।

602720

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।