बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की कुछ तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिसमें उनका बेहद ग्लैमरस लुक देखने को मिला।
सुष्मिता सेन भले ही अब फिल्मों में कम नजर आती हो, लेकिन अपने स्टाइल और लुक को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बेहद ग्लैमरस फोटोशूट करवाया। जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अब फैंस के साथ शेयर की हैं।
सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।
एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की सिल्क शर्ट और उसके साथ मैचिंग पेंट पहनी है। वहीं एक्ट्रेस ने अपना लुक लाइनिंग वाले ब्लू ब्लेजर के साथ पूरा किया।
सुष्मिता कुछ फोटोज में शर्ट के बटन खोलकर स्टनिंग पोज दे रही हैं। उनकी इन अदाओं पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं।
एक्ट्रेस के का ग्लोसी मेकअप और खुले कर्ली बार उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। कोई भी उनकी तस्वीरों से नजर नहीं हटा पा रहा है।
सुष्मिता ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘व्यक्तिगत शक्ति को किसी मान्यता की आवश्यकता नहीं होती, ये आपके डीएनए की तरह ही प्रामाणिक है।’
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेन आखिरी बार वेब सीरीज ‘आर्या 3’ में नजर आई थी। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।