पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा, शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे के खिलाफ 450 पन्नो की चार्जशीट हुई दाखिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा, शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे के खिलाफ 450 पन्नो की चार्जशीट हुई दाखिल

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा, शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे के खिलाफ एक चार्जशीट

राज कुंद्रा पर लगे अश्लील फिल्मे बनाने के आरोप ने उनकी ज़िन्दगी पूरी तरह बदल दी है। अब राज कुंद्रा पहले की तरह घूमते- फिरते, पार्टियां करते नज़र नहीं आते बल्कि लोगो से नज़रे से बचते और मीडिया से कटते हुए दिखाई देते है। वैसे तो अब इस केस को काफी समय हो गया है और राज कुंद्रा को इंसाफ मिलने की पूरी उम्मीद है, लेकिन अब ऐसा लग रह है कि राज कुंद्रा कि मुश्किलें बढ़ने वाली है। 
1669025866 raj kundra
दरअसल, अब महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा, शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे के खिलाफ एक चार्जशीट दाखिल की है। आपको बता दे, इस चार्जशीट में दावा किया है कि राज कुंद्रा ने मुंबई के आस-पास के फाइव स्टार होटल में अश्लील फिल्मों की शूटिंग कर, उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेचा था। इस चार्जशीट में ये भी खुलासा किया गया है कि राज कुंद्रा ने इस डील से करोड़ाें की कमाई भी की थी। 
1669025829 rajn kundra 202211914198
खबरों की माने तो, साइबर सेल ने राज कुंद्रा के अलावा शर्लिन चोपड़ा, पूनम पांडे, फिल्म निर्माता मीता झुनझुनवाला और कैमरामैन राजू दुबे के खिलाफ 450 पन्नों की चार्जशीट दायर की। 
1669025550 poonam pandey 1
बता दे, पूनम पांडे पर अपना खुद का मोबाइल एप ‘द पूनम पांडे’ डेवलप करने का आरोप है। जिसमे वो राज कुंद्रा की कंपनी की मदद से वीडियो शूट कर, अपलोड और सर्कुलेट करती थी। साइबर पुलिस के मुताबिक, कैमरामैन राजू दुबे ने शर्लीन चोपड़ा के वीडियो भी शूट किए थे, जबकि झुनझुनवाला पर शर्लीन चोपड़ा के लिए कहानी लिखने और उसे डायरेक्ट करने में मदद करने और उकसाने का आरोप है। 
1669025254 sherlyn chopra
साथ ही चार्जशीट में इस बात का भी खुलासा किया हुआ है कि पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा की कंपनी ‘आर्म्सप्राइम’ को इन सभी आरोपियों से पैसे मिले थे। इसलिए चार्जशीट में इस कंपनी पर अपराध में मदद करने का आरोप है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।