नोरा फतेही के डांस मूव्स ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, 6 दिन में व्यूज 36 मिलियन पार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नोरा फतेही के डांस मूव्स ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, 6 दिन में व्यूज 36 मिलियन पार

बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर और अभिनेत्री नोरा फतेही एक बार फिर से अपने डांस मूव्स से लोगों के

बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर और अभिनेत्री नोरा फतेही एक बार फिर से अपने डांस मूव्स से लोगों के दिलों में राज करती नजर आ रही हैं। जी हां क्योंकि  इस गाने पर हर पल व्यूज बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं अपने इस गाने की सक्सेस से खुश एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने फैंस को थैंक्स बोला है।
1571229843 73317739 135507477833085 3692308257449323039 n
10 अक्टूबर को मरजावां का नया डांस नंबर रिलीज हुआ था। यह गजब का बीट्स और धमाकेदार बेस वाला सॉन्ग एक तो कम जिंदगानी इंटरनेट पर जमकर छाया हुआ है। इस गाने को अभी तक 36 मिलियन से भी ज्यादा लोग व्यूज कर चुके हैं।

वैसे इस बार भी यह कहना वाकई गलत नहीं होगा कि नोरा फतेही एक बार फिर से एक डांस नंबर के साथ लोगों को अपने साथ थिरकने पर मजबूर कर रही हैं। 
1571230040 70013360 534623263958888 1439692170941491910 n
तारा सुतारिया स्टारर और सिद्घार्थ मल्होत्रा फिल्म मरजावां के इस गाने को मशहूर अदाकारा रेखा के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया है। क्योंकि  ये वाला गाना रेखा के ही एक पुराने गाने का रीमेक वर्जन है। 
1571229960 272561 marjaavaan trailer
नोरा फतेही का ये वाला गाना मरजावां में नजर आने वाला है। इस फिल्म को मिलाप झावेरी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रितेश देशमुख एक बौने विलेन का रोल प्ले करने वाले हैं। फिल्म मरजावां 22 नवंबर को रिलीज होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।