हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्म दी है जिन्हें दर्शक आज भी उतना ही पसंद करते हैं। ये फिल्में जब भी टीवी पर आती है, तो लोग अपना सारा काम छोड़कर आज भी उतने ही मन से देखने लग जाते हैं। इन्हीं फिल्मों में एक नाम खलनायक का भी है। साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म खलनायक बॉलीवुड की यादगारों फिल्मों में से एक है।
बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित की फिल्म खलनायक को आज 30 साल पूरे हो गए है। उस दौर में खलनायक ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर दिया था, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म का डायरेक्शन सुभाष घई ने किया था और कहानी सुभाष घई, राम केलकर और कमलेश पाण्डेय के साथ मिलकर लिखी थी।
फिल्म के 30 साल पूरे होने पर फिल्म में विलेन के रोल में नजर आए संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है और साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा है। संजय दत्त की पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी फिल्म ‘खलनायक’ के कुछ बेहतरीन सीन्स हैं।
वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “मैं भारतीय स्क्रीन के महानतम निर्देशकों में से एक सुभाष जी, जैकी दादा को आदर्श राम और गंगा बनने के लिए माधुरी दीक्षित और फिल्म खलनायक की पूरी कास्ट और क्रू को बधाई देना चाहता हूं। मैं फिल्म का हिस्सा बनने के लिए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। 30 साल बाद भी यह कल की बनी फिल्म लगती है।
उन्होंने आगे लिखा, इसको बनाने के लिए सुभाष घई और मुक्ता आर्ट्स को धन्यवाद और मैं इसका हिस्सा हूं, एक बार फिर धन्यवाद। उन सभी प्रशंसकों का शुक्रिया, जिनके प्यार ने खलनायक को क्लासिक और यादगार बना दिया है।” खलनायक के गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे। इस फिल्म के गाने एवरग्रीन है और आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए है। इस फिल्म में ‘चोली के पीछे क्या है’, ‘पालखी में होके सवार चली रे’ और ‘नायक नहीं खलनायक है हूं मैं’ जैसे शानदार गाने दर्शकों को दिए। इस फिल्म में संजय दत्त पहली बार विलेन के रोल नजर आए थे और दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद भी किया था।