30 की हुई जरीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

30 की हुई जरीन

NULL

मुंबई : बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री जरीन खान आज 30 वर्ष की हो गई । 4 मई 1987 को मुंबई में जन्मी जरीन खान ने शुरूआती दौर में बतौर मॉडल काम किया।model zareen तौर अभिनेत्री जरीन खान ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2009 में प्रदर्शित फिल्म वीर से की। इस फिल्म में जरीन ने सलमान खान के अपोजिट काम किया लेकिन फिल्म टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी।

veer zarineवर्ष 2011 में प्रदर्शित फिल्म रेड्डी में जरीन खान को एक आइटम नंबर (कैरेकटर ढ़ीला) में काम करने का अवसर मिला। इस गाने में उन्होंने सलमान खान के साथ काम किया जो सुपरहिट साबित हुआ।

ready zareenवर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म हाउसफुल-2 जरीन के करियर की एक और हिट फिल्म साबित हुई, लेकिन सफलता का श्रेय उन्हें नहीं दिया गया। इस बीच जरीन खान ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल और पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया।

houseful zareenवर्ष 2015 में जरीन खान की फिल्म हेट स्टोरी-3 प्रदर्शित हुई । फिल्म में जरीन खान ने अपने बोल्ड अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई ।

hate story 3 zarine– वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।