साजिद खान पर 3 एक्ट्रेस ने लगाये घिनौने आरोप, कहा हर समय अश्लील बातें करते है और पेंट उतार कर ... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साजिद खान पर 3 एक्ट्रेस ने लगाये घिनौने आरोप, कहा हर समय अश्लील बातें करते है और पेंट उतार कर …

सलोनी चोपड़ा द्वारा किये गए शर्मनाक खुलासों के बाद एक्ट्रेस रेचेल व्हाइट ने भी साजिद खान के घिनौने

निर्देशक साजिद खान के ऊपर एक के बाद जिस तरह से आरोप लग रहे है लग नहीं रहा की उनकी मुश्किलें अब खत्म होंगी। सलोनी चोपड़ा द्वारा किये गए शर्मनाक खुलासों के बाद एक्ट्रेस रेचेल व्हाइट ने भी साजिद खान के घिनौने चरित्र की पोल पट्टी खोल दी है और साथ ही कहा की अभी कई ऐसे नाम साजिद के खिलाफ गवाही देंगे जो किसी ने सोचे भी नहीं होंगे।

रेचेल व्हाइट साजिद खान

आपको बता दें की रेचेल व्हाइट साल 2014 में आई फिल्म उंगली की लीड एक्ट्रेस थी। रेचेल के मुताबिक उनके पास अन्य महिलाओं की तरह सबूत के तौर पर स्क्रीनशॉट्स तो नहीं हैं और इसी वजह से वो आजतक सामने नहीं आ पायी पर उन्हें इंतजार था की कोई आगे आये। अब सलोनी चोपड़ा की आपबीती सुनने के बाद उन्होंने फैसला कर लिया है की साजिद खान का असली चेहरा वो सभी के सामने लाएंगी।

रेचेल व्हाइट

जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस ने कहा, “लोगों को यह जानने की जरूरत है कि यह शख्स (साजिद खान) एक सीरियल क्रिमिनल है।” #MeToo कैंपेन का हिस्सा बनते हुए रेचेल ने अपनी कहानी सुनाई, “सभी को फाइनल किया जा चुका था। बस एक तीसरी लड़की बची थी। मुझे मेरी एजेंसी से एक कॉल आई जिसमें कहा गया कि साजिद को फिल्म ‘हमशकल्स’ के लिए एक तीसरी लीड एक्ट्रेस की जरूरत है।”

रेचेल व्हाइट

एक्ट्रेस ने बताया कि इसके बाद चीजें बद से बदतर होती चली गईं। एक दिन जब साजिद की मां उनके घर पर नहीं थीं तब उन्होंने रेचेल को अपने घर बुलाया और बेडरूम में उनके साथ बदसलूकी की। रिपोर्ट में दिए गए रेचेल के बयान के मुताबिक साजिद ने रेचेल के सीने को छुआ और उनके प्राइवेट पार्ट्स के बारे में अभद्र टिप्पणियां कीं।

रेचेल व्हाइट साजिद खान

 

इससे पहले फिल्ममेकर साजिद खान पर उनकी Ex-असिस्टेंट डायरेक्टर सलोनी चोपड़ा ने गंभीर आरोप लगाए। सलोनी ने एक वेबसाइट पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिख अपनी आपबीती सुनाई है। इसे उन्होंने ट्वीट भी किया है।

सलोनी चोपड़ा साजिद खान

सलोनी ने साजिद पर हैरेसमेंट और शारीरिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि साजिद उनसे अश्लील फोटो मांगते थे और वल्गर बातें करते थे. साजिद की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।

सलोनी चोपड़ा साजिद खान

सलोनी ने एक पोस्ट के ज़रिए बताया था कि इंरटरव्यू देने के दौरान साजिद ने उससे बहुत अश्लील सवाल पूछे। तो वहीं रॅचेल ने बताया कि एक मिटिंग के लिए साजिद ने उन्हे घर बुलाया। फिर उन्हे स्ट्रीप डांस करने के लिए कहने लगा। फिर करिश्मा ने कहा कि जब वह साजिद का इंटरव्यू लेने गईं थी तब साजिद ने उनके साथ बहुत ही अश्लील व्यवहार किया।

सलोनी चोपड़ा साजिद खान

#MeToo कैंपेन के द्वारा निर्देशक साजिद खान पर एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा, रॅचेल वाइट और पत्रकार करिश्मा के यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने साजिद के उपर आरोप लगा दिया है। यह हैं फिल्म आयशा की अभिनेत्री अमृता पूरी।

अम़ृता ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है कि यह हर कोई जानता है था कि साजिद बहुत ही घटिया किस्म के शख्स हैं। जहां तक महिलाओं के प्रति उसके आचरण की बात की जाए तो वह बहुत ही अनुचित है।

अमृता पूरी

अमृता ने बताया कि उन्हे लोगों ने साजिद से दूर रहने के लिए पहले ही आगाह किया था। अमृता इस बात को नहीं स्वीकार करती हैं कि इंडस्ट्री के लोगों के लिए और साजिद के परिवार वालों के लिए इस तरह की बातें सर्प्राइज है।

https://www.instagram.com/p/Boq94jEF2_h/?utm_source=ig_embed

अमृता का बॉलीवुड में पिछली फिल्म काई पो चे थी । 2010 मे उन्होने फिल्म आयाशा से डेब्यू किया था। इस फिल्म मे वह एक्ट्रेस सोनम कपूर के साथ नज़र आई थीं।

प्रियंका चोपड़ा इतने लाख की ड्रेस पहन कर पहुंची निक से मिलने, तस्वीरें वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।