29 साल के युवक का दावा अभिनेत्री 'ऐश्वर्या राय मेरी मां, लंदन में दिया था जन्म ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

29 साल के युवक का दावा अभिनेत्री ‘ऐश्वर्या राय मेरी मां, लंदन में दिया था जन्म !

NULL

आपने बॉलीवुड सितारों को लेकर कई सारी ख़बरें सुनी होंगी पर हाल ही में ऐश्वर्या राय को लेकर एक ऐसा बयान सामने आया है जिसने सबके होश उड़ा दिए है। इस खबर को सुनने के बाद यकीन करना मुश्किल है पर जो दावा किया जा रहा है उसे भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।

sangeet kumarआपको बता दें आंध्रा प्रदेश के एक युवक जिसकी उम्र करीब 21 साल है उसने दावा किया है की ऐश्वर्या राय उसकी माँ है। इस शख्स का नाम संगीत कुमार है और इन्होने कहा है की ऐश्वर्या राय ने IVF के जरिए लंदन में उसे जन्म दिया है। इस दावे के बाद हर कोई हैरत में है।

sangeet kumar and aishwaryaअगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें आईवीएफ (IVF) एक ऐसी तकनीक है जिसके जरिए फीमेल के एग को मेल शुक्राणुओं के साथ फर्टिलाइज किया जाता है। इस शख्स ने एक और बड़ा बयान देते हुए दावा किया है की दो साल तक ऐश्वर्या राय बच्चन के माता-पिता (वृंदा राय और कृष्णाराज राय) ने उसका पालन-पोषण किया।

sangeet kumarबाद में उसके पिता (आदिवेलू रेड्डी) उसे विशाखापट्टनम लेकर आ गए और तब से वो इस परिवार के साथ ही रह रहा है। मीडिया द्वारा ये सवाल किये जाने पर की अब तक वो सामने क्यों नहीं आये ?

bachhan familyतो इस युवक का जवाब था की इतने सालों तक वो अपने रिश्तेदारों के दबाव में अपनी माँ से अलग थे पर अब वो उनके साथ रहना चाहते है। हालाँकि न तो इस युवक के साथ ऐसा कोई दस्तावेज़ है और न ही ऐसे सबूत है जिनसे ये साबित हो की ऐश्वर्या इनकी माँ है।

bachhan familyइस सवाल पर इन्होने कहा की उनके सारे दस्तावेज उनके रिश्तेदारों ने गायब कर दिए। माना जा रहा है की ये सिर्फ घटिया पब्लिसिटी स्टंट के अलावा कुछ नहीं है जिसका निशाना ऐश्वर्या राय को बनाया जा रहा है।

bachhan familyबच्चन परिवार का इस दावे के ऊपर अभी तक कोई बयान नहीं आया है। आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में शादी की थी। अब वो एक बेटी आराध्या के पैरेंट्स हैं।

) अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।