तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में अबतक कई बातें सामने आई हैं जिसकी बदौलत पुलिस इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है। तुनिशा के एक्स बॉयफ्रेंड शिजान खान इस केस की सबसे अहम कड़ी मानें जा रहे हैं जो इस वक्त पुलिस कस्टडी में हैं। आपको बता दें, पुलिस शिजान खान की कस्टडी को और 3-4 दिन के लिए एक्सटेंड करने की मांग कर रही है ताकि और बातों का खुलासा किया जा सके।
इसी बीच ये खबर भी सामने आई है कि शिजान पूछताछ में कई बार अपना बयान बदल चुके हैं। उन्होंने पहले तुनिशा से ब्रेकअप करने की वजह में बताई थी कि दोनों के बीच उम्र का अंतर था और दोनों के धर्म अलग थे। लेकिन अब उन्होंने ब्रेकअप को करियर की तरफ घुमा दिया है। हालांकि, एक्टर के फोन से पुलिस को कई सुराग मिले हैं।
अब जांच में वालीव पुलिस को कुछ हैरान कर देने वाली बातें पता चली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीक्रेट गर्लफ्रेंड के चैट खुद शीजान ने डिलीट किए है। खबरों की मानें तो उनकी गर्लफ्रेंड मुंबई की ही रहने वाली है और वो एक टीवी एक्ट्रेस है। साथ ही पुलिस को तुनिषा और शीजान के बीच हुई 250 पन्नों की जून से लेकर अब तक व्हट्सएप चैट मिली है, जिसकी स्टडी और एनालिसिस अभी बाकी है।
खबरें बताती हैं कि शीजान के मोबाइल से दर्जनभर लड़कियों की व्हाट्सएप चैट की डिटेल्स मिली हैं और इन व्हाट्सएप चैट के एनालिसिस की जिम्मेदारी एक महिला सब-इंसेपक्टर को दी गई है। चैट्स के एनालिसिस के बाद ही ये तय होगा कि क्या शीजान, तुनिषा के अलावा किसी और लड़की के साथ रिलेशनशिप में थे या नहीं।
साथ ही पुलिस आखिरी 15 मिनट के रहस्य की गुत्थी भी सुलझाने में बिजी है। पुलिस ने सेट पर हुए शूट का डीवीआर अपने कब्जे में लिया है, जिसकी अब जांच होगी और दिवंगत एक्ट्रेस के चेहरे के हाव-भाव से कई बातें खुलकर बाहर आ सकेंगी।