पुलिस के हाथ लगी तुनिषा और शीजान की 250 पन्नों की व्हट्सएप चैट, सीक्रेट गर्लफ्रेंड पर भी हुआ खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुलिस के हाथ लगी तुनिषा और शीजान की 250 पन्नों की व्हट्सएप चैट, सीक्रेट गर्लफ्रेंड पर भी हुआ खुलासा

अब जांच में वालीव पुलिस को कुछ हैरान कर देने वाली बातें पता चली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक,

तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में अबतक कई बातें सामने आई हैं जिसकी बदौलत पुलिस इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है। तुनिशा के एक्स बॉयफ्रेंड शिजान खान इस केस की सबसे अहम कड़ी मानें जा रहे हैं जो इस वक्त पुलिस कस्टडी में हैं। आपको बता दें, पुलिस शिजान खान की कस्टडी को और 3-4 दिन के लिए एक्सटेंड करने की मांग कर रही है ताकि और बातों का खुलासा किया जा सके। 
1672220714 98f95b92e2e9c195d77bb2c7294d7eb723b97
इसी बीच ये खबर भी सामने आई है कि शिजान पूछताछ में कई बार अपना बयान बदल चुके हैं। उन्होंने पहले तुनिशा से ब्रेकअप करने की वजह में बताई थी कि दोनों के बीच उम्र का अंतर था और दोनों के धर्म अलग थे। लेकिन अब उन्होंने ब्रेकअप को करियर की तरफ घुमा दिया है। हालांकि, एक्टर के फोन से पुलिस को कई सुराग मिले हैं। 
1672221320 7908 nazar 2 fame sheezan mohammed to play the lead in azaad tvs new show
अब जांच में वालीव पुलिस को कुछ हैरान कर देने वाली बातें पता चली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीक्रेट गर्लफ्रेंड के चैट खुद शीजान ने डिलीट किए है। खबरों की मानें तो उनकी गर्लफ्रेंड मुंबई की ही रहने वाली है और वो एक टीवी एक्ट्रेस है। साथ ही पुलिस को तुनिषा और शीजान के बीच हुई 250 पन्नों की जून से लेकर अब तक व्हट्सएप चैट मिली है, जिसकी स्टडी और एनालिसिस अभी बाकी है। 
1672221334 twhatsapp image 2022 12 27 at 2.44.29 pm 202212934925
खबरें बताती हैं कि शीजान के मोबाइल से दर्जनभर लड़कियों की व्हाट्सएप चैट की डिटेल्स मिली हैं और इन व्हाट्सएप चैट के एनालिसिस की जिम्मेदारी एक महिला सब-इंसेपक्टर को दी गई है। चैट्स के एनालिसिस के बाद ही ये तय होगा कि क्या शीजान, तुनिषा के अलावा किसी और लड़की के साथ रिलेशनशिप में थे या नहीं। 
1672221351 swhatsapp image 2022 12 28 at 11.40.23 am 1 202212935304
साथ ही पुलिस आखिरी 15 मिनट के रहस्य की गुत्थी भी सुलझाने में बिजी है। पुलिस ने सेट पर हुए शूट का डीवीआर अपने कब्जे में लिया है, जिसकी अब जांच होगी और दिवंगत एक्ट्रेस के चेहरे के हाव-भाव से कई बातें खुलकर बाहर आ सकेंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।