2 साल की उम्र में ही बॉडीगार्ड की पैनी नज़रों में रहते हैं Taimur Ali Khan - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2 साल की उम्र में ही बॉडीगार्ड की पैनी नज़रों में रहते हैं Taimur Ali Khan

बॉलीवुड के मशहूर कपल सैफ अली खान और करीना कपूर के लाडले बेटे Taimur Ali Khan पूरी फिल्म

बॉलीवुड के मशहूर कपल सैफ अली खान और करीना कपूर के लाडले बेटे Taimur Ali Khan पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे फेमस स्टार किड्स में से एक हैं।

saif ali khan or taimur

 

सबसे फेमस स्टार किड हैं Taimur Ali Khan

Screenshot 2 12

Taimur Ali Khan इतनी छोटी से उम्र में इतने फेमस स्टार किड बन गए हैं उतना तो कोई ओर स्टारकिड फेमस भी नहीं हुआ। वहीं तैमूर की ही पॉपुरैलिटी से गर्व होने वाले उनके मां-बाप करीना कपूर और सैफ अली खान कभी भी इस बात को नहीं नकारते हैं।

Taimur Ali Khan के लिए कही थी करीना ने यह बात

31 03 2018 taimur soty audition

 

करीना कपूर खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं और मेरे पति सैफ अली खान यही बात करते हैं कि हमारा Taimur Ali Khan लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देता है। हम इसको एक सकारात्मक चमक की तरह देखते हैं, और आगे बढ़ते हैं।

https://www.instagram.com/p/Bc7LUYinLzL/?utm_source=ig_embed

करीना कपूर ने आगे कहा था कि हमारे आस- पास के लोग संशय में पड़ जाते है कि वो मुझे सुपरस्टार कह कर पुकारे या फिर देश के यंगेस्ट सुपरस्टार की मम्मी। लेकिन इसके साथ -साथ तैमूर जैसे पापुलर स्टार किड्स के लिए उनके पॉपुलैरिटी के चलते काफी नकारात्मक चीजे भी सामने आती है।

तैमूर अली खान अपने मम्मी पापा के साथ नए साल का जश्न मनाने यूरोप निकल गए

Taimur Ali Khan के बॉडीगार्ड की बातें वायरल हो रही हैं सोशल मीडिया पर

https://www.instagram.com/p/BmTRcOXgT0a/?utm_source=ig_embed

सोशल मीडिया पर हाल ही में यह खबर वायरल हुई है कि Taimur Ali Khan के लिए एक पर्सनल बॉडीगार्ड भी है जो उसके लिए रखा गया है। यही बातें सोशल मीडिया पर आजकल सुर्खियां बन हुई हैं। अक्सर देखा गया है कि तैमूर के साथ उनकेफैन्स तस्वीरें और सेल्फि लेने की कोशिश करते हैं।

https://instagram.com/p/BjcwMG7H1A5/?utm_source=ig_embed

खबरों की मानें तो तैमूर के मम्मी-पापा करीना कपूर और सैफ अली खान उनके लिए एक पर्सनल बॉडीगार्ड रखने वाली बात से सहमत भी हैं और वह उनके लिए एक पर्सनल बॉडीगार्ड रख भी देंगे।

taimur ali khan 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।