बॉलीवुड के मशहूर कपल सैफ अली खान और करीना कपूर के लाडले बेटे Taimur Ali Khan पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे फेमस स्टार किड्स में से एक हैं।
सबसे फेमस स्टार किड हैं Taimur Ali Khan
Taimur Ali Khan इतनी छोटी से उम्र में इतने फेमस स्टार किड बन गए हैं उतना तो कोई ओर स्टारकिड फेमस भी नहीं हुआ। वहीं तैमूर की ही पॉपुरैलिटी से गर्व होने वाले उनके मां-बाप करीना कपूर और सैफ अली खान कभी भी इस बात को नहीं नकारते हैं।
Taimur Ali Khan के लिए कही थी करीना ने यह बात
करीना कपूर खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं और मेरे पति सैफ अली खान यही बात करते हैं कि हमारा Taimur Ali Khan लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देता है। हम इसको एक सकारात्मक चमक की तरह देखते हैं, और आगे बढ़ते हैं।
https://www.instagram.com/p/Bc7LUYinLzL/?utm_source=ig_embed
करीना कपूर ने आगे कहा था कि हमारे आस- पास के लोग संशय में पड़ जाते है कि वो मुझे सुपरस्टार कह कर पुकारे या फिर देश के यंगेस्ट सुपरस्टार की मम्मी। लेकिन इसके साथ -साथ तैमूर जैसे पापुलर स्टार किड्स के लिए उनके पॉपुलैरिटी के चलते काफी नकारात्मक चीजे भी सामने आती है।
Taimur Ali Khan के बॉडीगार्ड की बातें वायरल हो रही हैं सोशल मीडिया पर
https://www.instagram.com/p/BmTRcOXgT0a/?utm_source=ig_embed
सोशल मीडिया पर हाल ही में यह खबर वायरल हुई है कि Taimur Ali Khan के लिए एक पर्सनल बॉडीगार्ड भी है जो उसके लिए रखा गया है। यही बातें सोशल मीडिया पर आजकल सुर्खियां बन हुई हैं। अक्सर देखा गया है कि तैमूर के साथ उनकेफैन्स तस्वीरें और सेल्फि लेने की कोशिश करते हैं।
https://instagram.com/p/BjcwMG7H1A5/?utm_source=ig_embed
खबरों की मानें तो तैमूर के मम्मी-पापा करीना कपूर और सैफ अली खान उनके लिए एक पर्सनल बॉडीगार्ड रखने वाली बात से सहमत भी हैं और वह उनके लिए एक पर्सनल बॉडीगार्ड रख भी देंगे।