दो सालों में फैंस को मिलेंगी इन बड़ी फिल्मों के रीमेक और सीक्वल, देखिये बॉक्स ऑफिस लिस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दो सालों में फैंस को मिलेंगी इन बड़ी फिल्मों के रीमेक और सीक्वल, देखिये बॉक्स ऑफिस लिस्ट

बॉलीवुड में रीमेक फ़िल्में और सीक्वल बनाने का लंबा इतिहास रहा है पर साल 2019 और साल 2020

बॉलीवुड में रीमेक फ़िल्में और सीक्वल बनाने का लंबा इतिहास रहा है पर साल 2019 और साल 2020 पूरी तरह से रीमेक फिल्मों और सीक्वल फिल्मों के नाम होने वाला है और एक के बाद एक कई ऐसी ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने की तैयारी कर रही है। आईये नजर डालते है इन दो सालों में कौन कौन सी रीमेक और सीक्वल रिलीज़ होने वाले है।

1. हाउसफुल 4

रीमेक फ़िल्में और सीक्वल

इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं। यह कॉमेडी फिल्म हाउसफुल की सीक्वल है और 26 अक्टूबर 2019 को रिलीज़ हो रही है, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में है।

2. गोलमाल 5

रीमेक फ़िल्में और सीक्वल

रोहित शेट्टी इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और वे 2020 के मध्य इस फिल्म के लिए में शूटिंग शुरू कर सकते है हैं, जिसमें अजय देवगन लीड रोल में होंगे ।

3. लाल सिंह चड्ढा

रीमेक फ़िल्में और सीक्वल

हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक इस फिल्म , फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन करेंगे, इस फिल्म में आमिर खान लीड रोल में नजर आएंगे ।

4. पति पत्नी और वो

रीमेक फ़िल्में और सीक्वल

यह फिल्म 1978 से कार्तिक आर्यन अभिनीत प्रतिष्ठित फिल्म पाटी पाणी और वो की रीमेक होगी।

5. इंग्लिश मीडियम

रीमेक फ़िल्में और सीक्वल

यह फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है , इसमें इरफ़ान खान लीड एक्टर होंगे ओर करीना कपूर एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगी।

6. ड्राइव

drive remake

यह हॉलीवुड फिल्म ड्राइव का रीमेक है जिसमें रयान गोसलिंग और कैरी मुलिगन ने अभिनय किया था। बॉलीवुड रीमेक फिल्म में सुशांत सिंह और जैकलीन फर्नांडीज लीड रोल में होंगे।

7. क्रिश 4

krrish 4

ऋतिक रोशन अभिनीत क्रिश सीरीज की चौथी सीक्वल 2020 में रिलीज़ होगी।

8. दबंग 3

dabang 3

सलमान खान की दबंग-3 20 दिसंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, यह फिल्म प्रभु देवा द्वारा निर्देशित की जा रही है।

कांस के रेड कारपेट पर हिना खान ने कुछ ऐसा बिखेरा जलवा हर कोई हो गया फ़िदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।