2 साल की छोटी बच्ची ने गाया लता मंगेशकर की तरह गाना,वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2 साल की छोटी बच्ची ने गाया लता मंगेशकर की तरह गाना,वीडियो हुआ वायरल

पिछले कुछ दिनों से मशहूर गायिका लता मंगेशकर अपनी तबीयत को लेकर सुर्खियों में थी। अब उनकी तबीयत

पिछले कुछ दिनों से मशहूर गायिका लता मंगेशकर अपनी तबीयत को लेकर सुर्खियों में थी। अब उनकी तबीयत में काफी सुधार है। लता जी को अब आईसीयू से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। लेकिन हाल ही में एक दो साल प्यारी सी छोटी बच्ची ने लता मंगेशकर की याद दिला दी है। जी हां इस छोटी बच्ची ने लता मंगेशकर की तरह गाना गाकर सबको अपना दीवाना बना लिया है।
1575364309 images (14)
इस छोटी बच्ची का नाम प्रज्ञा मेधा है। सोशल मीडिया पर प्रज्ञा का गाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 2 साल की ये छोटी बच्ची लता मंगेशकर का फेमस गाना लग जा गले गाती हुई दिखाई दे रही हैं। प्रज्ञा इस गाने को बहुत ही मधुर आवाज में और काफी अच्छे सुरों में गाते हुए नजर आ रही हैं। ये गाना 1964 में आई फिल्म वो कौन थी का है। जिसे साधना पर फिल्माया गया था।
1575364535 66288328 850862248626466 5965758744643513387 n
यहाँ देखें बच्ची के गाने का वीडियो…


 

View this post on Instagram

#Musicon #lagjagale? #latamangeshkarji ???#babygirl?

A post shared by Pragya Medha (@pragyamedha11) on खास बात यह है प्रज्ञा नाम की इस बच्ची ने लता जी के गाने में काफी अच्छे सुर लगाए हैं। कुछ दिनों पहले रानू मंडल भी यही गाना गाकर फेमस हुई थी। तब रानू को कोलकाता के एक रेलवे स्टेशन पर ये गाना गाते हुए देखा गया था। 

1575364147 images (12)
इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बना ली है। हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को अपनी फिल्म में गाने का मौका भी दिया। 
1575364225 untitled 1
अगर बात लता मंगेशकर की करें तो सीने में संक्रमण और सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें 11 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पातल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद उनकी तबीयत में थोड़ा बहुत सुधार होने के बाद उन्हें स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जा रही है।
1575364293 images (13)
 क्योंकि डॉक्टरों को कहीं न कहीं ये डर है कि उन्हें दोबारा से इंफेक्शन न हो जाए। इस वजह से लता जी को ज्यादा लोगों से मिलने-जुलने नहीं दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।