बॉक्स ऑफिस पर 14वें दिन भी रजनीकांत की फिल्म ' 2.0' ने आमिर की 'दंगल' को पीछे छोड़ कमाए इतने करोड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉक्स ऑफिस पर 14वें दिन भी रजनीकांत की फिल्म ‘ 2.0’ ने आमिर की ‘दंगल’ को पीछे छोड़ कमाए इतने करोड़

अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा दिया है। बता दें

अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा दिया है। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर महज 12 दिनों में फिल्म का कलेक्शन 300 करोड़ के पार हो गया है। और 2.0 साल 2018 की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। उधर वल्र्डवाइड कलेक्शंस की रेस में भी 2.0 ने बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

2 point 0 two week box office 1544665350

‘2.0’ ने आमिर की ‘दंगल’ को पछाड़ा

रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म अपने दूसरे हफ्ते के अंत में अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है। इस बीच फिल्म केदारनाथ भी रिलीज हुई है। बावजूद इसके 2.0 के कलेक्शन पर कुछ खास असर देखने को नहीं मिला। इसी के साथ ही सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 वल्र्डवाइड 695 करोड़ के आंकड़े को छूने वाली है। चेन्नई में फिल्म 2.0 जबरदस्त हिट हुई है।

1 6 1

इसी के साथ ही रजनी की ये फिल्म आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को भी पछाड़ देगी। फिल्म जल्द ही बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान ‘दंगल’ को पीछे छोड़ इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन जाएंगी। दो हफ्ते में फिल्म ने नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में करीब 380 करोड़ कमाए और वहीं ग्रास कलेक्शन में फिल्म 480 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है।

1 34

देखना होगा कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में रजनीकांत की फिल्म 700 करोड़ का आंकड़ा कब छू पाती है। अक्षय कुमार इस फिल्म में विलेन बनकर डबल धमाल मचा रहे हैं।रजनीकांत की ‘2.0 ने बुकमायशो पर भी तहलका मचाया है और यहां हुई टिकट बुकिंग से ही लगभग 100 करोड़ रु. की कमाई कर डाली है।

1 116

बुकमायशो से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि रजनीकांत और अक्षय कुमार की ‘2.0’ की लगभग 50 लाख टिकटें बिकी हैं और वह भी फिल्म के रिलीज होने के हफ्ते भर के भीतर। इस तरह भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सीधे-सीधे 100 करोड़ रु. जुड़ गए। ‘2.0’ ने प्रति सेकंड 16 टिकटें बेचने का भी अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। इससे आगे सिर्फ ‘बाहुबली-2’ का ही नंबर आता है।

2.0 2

बता दें कि यह फ‍िल्‍म कई मायनों में खास है। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नजर आए। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ‘2.0’ से तमिल इंड्स्ट्री में डेब्यू किया है।

Film Companion South 2 Point 0 Rajnikanth Akshay Kumar lead 6 2

फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स से लेकर स्पेशल टेक्नोलॉजी तक का इस्तेमाल किया गया है। बॉलीवुड की फिल्मों को आम तौर पर 2D में शूट कर 3D में बदल दिया जाता है, लेकिन इस फिल्म को पूरा 3D में ही शूट किया गया है।

743107 2.0 film

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।