1920 Horror 4th Day Collection: Avika Gaur की फिल्म ने 4th डे भी की अच्छी खासी कमाई, आंकड़ा देख हैरान हुए सभी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

1920 Horror 4th Day Collection: Avika Gaur की फिल्म ने 4th डे भी की अच्छी खासी कमाई, आंकड़ा देख हैरान हुए सभी!

हाल ही में फिल्म 1920 हॉरर के साथ टीवी जगत की अविका गौर ने बॉलीवुड में अपना कदम

हाल ही में बालिका वधु की फेमस एक्ट्रेस अविका गौर ने बॉलीवुड में कदम रखा हैं जिस दौरान उनकी पहली फिल्म को 23 जून को सिनेमघरो में उतारा गया। बता दे कि ये फिल्म एक हॉरर फिल्म हैं। उनकी हॉरर फिल्म 1920 हॉरर ऑफ द हार्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे ऑडियन्स का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। इस फिल्म को विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ने डायरेक्ट किया है। फिल्म मंडे टेस्ट में पास हो गई है और आदिपुरुष को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे रही है। फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन अविका गौर की फिल्म 10 करोड़ के बजट के साथ तैयार की गयी है और इसने मात्र 4 दिन में ही अपने फिल्म के बजट का आधे से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है। जिसके बाद अब लगातार ये उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म जल्द ही अपने बजट को इसी हफ्ते पूरा कर लेगी। जिसके चलते अविका को भी बॉलीवुड में आगे कई प्रोजेक्ट्स मिलने की उम्मीद भी बंध गयी हैं। 
चौथे दिन की इतनी कमाई
1687853806 1920 horrors of the heart et00353537 1687330964
1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट ने पहले दिन 1.48 करोड़, दूसरे दिन 1.85 करोड़, तीसरे दिन 2.09 करोड़ का बिजनेस किया था। अब चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन करीब 1.25 करोड़ का बिजनेस किया है। जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 6.67 करोड़ का हो गया है। 
आदिपुरुष को भी दी कांटे की टक्कर 
1687853902 untitled project (9)
वहीं अब बात करे बिग बजट में तैयार हुई प्रभास और कृति सेनन की आदिपुरुष की तो इस फिल्म का कलेक्शन दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है। सोमवार को फिल्म ने करीब 1.75 करोड़ का बिजनेस किया है। ये पैन इंडिया फिल्म 500 करोड़ के बजट में तैयार की गयी थी, जिसका घरेलू कलेक्शन अभी तक सिर्फ 277 करोड़ ही हो पाया है। ऐसे में फिल्म का अपना बजट पूरा करना मुश्किल लग रहा है। जो मूवी को एक बड़ी विफलता की ओर धकेल रहा हैं। साथ ही ये फिल्म विवादों का भी हिस्सा बनी हुई है जिसकी वजह से इसे काफी नुकसान हो रहा है और इसके मेकर्स के लिए भी मुश्किलें खड़ी हो रही हैं। 
1687853962 6840 barrister babu actress ketaki kulkarni to join avika gor in vikram bhatts 1920 horrors of hearts
1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट की स्टार कास्ट की बात की जाए तो इस फिल्म में अविका गौर के साथ केतकी कुलकर्णी, बरखा सेन गुप्ता, राहुल देव अहम किरदार निभाते नजर आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।