17 साल बाद Kajol ने खोला राज, तो इसलिए लिया था Ajay Devgn से शादी करने का फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

17 साल बाद Kajol ने खोला राज, तो इसलिए लिया था Ajay Devgn से शादी करने का फैसला

Kajol ने अपने कैरियर के शुरू में ही अजय देवगन से शादी कर ली थी। काजोल ने बताया

Kajol ने अपने कैरियर के शुरू में ही अजय देवगन से शादी कर ली थी। काजोल ने बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया। क्योंकि वह अपने जीवन और कैरियर में थोड़ा रेस्ट करना चाहती थी। उनके दो बच्चे न्यासा और युग हैं 2003 में बेटी के जन्म के बाद उन्होंने कुछ चुनिंदा फिल्मों में ही काम किया।

1 37 1

जैसे ‘फना’ ‘यू मी और हम’ ‘माई नेम इज खान’ ‘वी आर फेमिली’ ‘राजू चाचा’ और ‘टूनपुर का सुपरहीरो’ उनकी आखिरी फिल्म शाहरुख खान के साथ ‘दिलवाले’ थी Kajol और अजय देवगन शादी को 17 साल हो चुके हैं ।

2 27 1

17 साल बाद काजोल ने खोला अपनी शादी का राज

Kajol ने यह भी बताया कि उन्हें पूरा विश्वास था कि वह शादी के बाद ही जरूर फिल्म करेंगी। कजोल ने एक बयान में यह भी कहा कि उस समय मेरे लिए यह बिल्कुल सही फैसला था Kajol ने एक बयान में कहा कि उस समय मेरे लिए यह बिल्कुल सही फैसला था मुझे काम करते हुए करीब साढ़े आठ से नौ साल हो चुके थे सो मैं काम के मौर्चे पर एक तरह से शांति और चीजों को आसान करने के लिए तैयार थी।

4 25 1

Kajol के मुताबिक मैं एक साल में चार से पांच फिल्में कर रही थी मैं सिर्फ यही नहीं करना चाहती थी और न ही सिर्फ ऐसे जीना चाहती थी और इससे बाहर आने और अधिक खुश रहने के लिए मैंने शादी करने और साल में सिर्फ एक फिल्म करने का फैसला लिया काजोल बचपन से ही किताबों को पढ़ने की शौकीन हैं ।

8 4 1

शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी मानी जाती थी हिट

Kajol ने बॉलीवुड में कदम जरूर रखे थे लेकिन उन्हें पहचान दिलाने वाले सिर्फ एक किंग खान है। शाहरुख के साथ उनकी जोड़ी बॉलीवुड की सुपरहिट जोडिय़ों में से एक मानी जाती है।

616139

उन्होंने ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ‘करन-अर्जुन’ ‘कुछ कुछ होता है’ ‘कभी खुशी कभी गम’ ‘माय नेम इज खान’ जैसी सफल फिल्में इस जोड़ी ने की हैं। शाहरुख और Kajol  ने आखिरी फिल्म दिलवाले की थी।

SRK Kajol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।