12 साल पहले एक कमरे के मकान में किराए पर रहता था नेहा कक्कड़ का परिवार, तस्वीर शेयर कर हुई भावुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

12 साल पहले एक कमरे के मकान में किराए पर रहता था नेहा कक्कड़ का परिवार, तस्वीर शेयर कर हुई भावुक

नेहा कक्कड़ इंडस्ट्री की नामचीन बॉलीवुड सिंगर्स में शुमार की जाती है और आज वो शोहरत के जिस

नेहा कक्कड़ इंडस्ट्री की नामचीन बॉलीवुड सिंगर्स में शुमार की जाती है और आज वो शोहरत के जिस मुकाम पर है, यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने बेहद कड़ा संघर्ष किया है।  नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और हाल ही में उनका एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। 
1583572789 87637751 632821963958438 913801358186496739 n
नेहा कक्कड़ भले ही आज कामयाबी और शोहरत के शिखर पर है पर वो अपने संघर्ष को दिनों को कभी नहीं भूलती। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में नेहा ने अपने पुराने और नए घर की तस्वीरें एक कोलाज में शेयर की है। 
1583572796 88183153 201097174288301 145430036419156763 n
इस तस्वीर के साथ नेहा ने एक बहुत प्रेरणादायक कहानी भी शेयर की है, जो  उनके 12 साल के संघर्ष की कहानी बयां करती है। नेहा की तस्वीरों में एक ऋषिकेश का उनका वो घर है जिसमे वो 12 साल पहले किराए पर रहा करती थी। दूसरी तस्वीर में नेहा के वर्तमान आलिशान बंगला नजर आ रहा है। 
1583572803 88267593 3008118602571778 2412371607265536074 n
बता दें, बॉलीवुड में आने से पहले नेहा कक्कड़ ऋषिकेश में अपने परिवार के साथ एक कमरे के घर में रहा करती थी।  इसी घर में नेहा कक्क्ड़ का जन्म हुआ था। नेहा कक्कड़ और उनका परिवार जगरातों में भजन गाय करता था और इसी गायकी ने उन्हें इंडियन आइडल के मंच पर बतौर कंटेस्टेंट पहुंचाया था। 
1583572810 89069604 2477748235811813 7856688944539620165 n
नेहा कक्क्ड़ ने अपने नए और पुराने घर की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा , ‘ ‘ये वो बंगला है जो अभी हमारा है और दूसरा घर ऋषिकेश जहां मैं पैदा हुई थी। तब हमारी पूरी फैमिली के ही एक कमरे में रहते थे। वो घर भी नहीं था बल्कि हम किराए पर रहते थे। मेरी मां ने एक मेज रखकर किचन बनाया हुआ था। जब मैं भी इसी शहर में अपने बंगले को देखती हूं तो हमेशा भावुक हो जाती हूं। ‘
नेहा ने पोस्ट में अपने माता पिता और परिवार का भी शुक्रिया किया है और माता रानी को भी आशीर्वाद के लिए आभार जताया है। नेहा के फैंस उनके इस पोस्ट की खूब तारीफ कर रहे है और कमैंट्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। 
1583572820 80469019 311085206496040 6964230950955828218 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।