बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता की बेटी बचपन में दिखती थी कुछ ऐसी,देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता की बेटी बचपन में दिखती थी कुछ ऐसी,देखें तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बड़े पर्दे पर आने से

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बड़े पर्दे पर आने से पहले ही अपने फैंस में लोकप्रिय हैं। वहीं सोशल मीडिया पर उनके फैंस की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। फेसबुक,ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर सारा अली खान के फैंस ने पेज भी बना रखे हैं।

36 sara 3

वहीं अब सारा अली खान बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैैयार हो गई हैं। सारा की जिंदगी में क्या चल रहा है उनकी क्या एक्टिविटीज रहती है यह सब कुछ जानने के लिए लोग काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। तो चालिए आज हम आपको सारा के बचपन की कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जो आपने आज से पहले कहीं नहीं देखी होंगी।

134378664382dd00560f714a3d10d827

सारा के बचपन की कुछ बेहद क्यूट तस्वीरें

सारा अली खान का जन्म 1993 में मुंबई में हुआ था। पहले उनका वजन काफी ज्यादा था लेकिन उन्होंने खुद की फिटनेस पर ध्यान दिया। आज वह अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्रियों को मात दे रही हैं। 25 साल की सारा जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।

Sara ali khan

वह इसी साल सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘केदारनाथ’ फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा उन्होंने रणवीर सिंह के साथ ‘सिंबा’ फिल्म भी साइन की है। सारा खान अपने डैड सैफ की तरह सोशल मीडिया पर बिल्कुल भी एक्टिव नहीं हैं। इसके बावजूद उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर छा जाती हैं।

Sara Ali Khan Bold Look at Manish Malhotra Fashion Show 2018 1

फिल्मों में आने से पहले ही उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। फैंस उनकी नैचुरल ब्यूटी के दिवाने हैं और उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सारा के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर #SaraAliKhan ट्रेंड कर रहा है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देशभर में उनके कितने फैंस हैं।

sara ali khan pcod main

सारा अली खान पटौदी खानदान से ताल्लुकात रखती है सारा के पिता का नाम सैफ अली खान है जो बॉलीवुड में छोटे नवाब के नाम से जाने जाते हैं। सारा की मां अमृता सिंह भी बॉलीवुड की अस्सी के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेसस में शुमार रह चुकी है।

Sara Ali Khan 31

सारा जब 11 साल की थीं तब उनके उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। तलाक के बाद अमृता ने बेटी सारा को खुद ही पाल-पोसकर बड़ा किया। खबरों की मानें तो अमृता उन्हें सैफ से मिलने नहीं देती थीं।

hpse fullsize 4282912715 Sara Ali Khan at Akash Ambani Shloka Mehta engagement at Antilia in mumbai on 30th June 2018 34 5b38e65f3ca64

यहाँ देखें सारा अली खान की बचपन की तस्वीर

1#

Screenshot 2 40

2#

Screenshot 6 16

3#

1 5 1

4#

Screenshot 3 33

5#

Screenshot 4 22

6#

Screenshot 5 27

7#

Screenshot 7 16

8#

Screenshot 8 16

9#

Screenshot 9 14

10#

Screenshot 10 10

11#

Screenshot 11 10

12#

Screenshot 12 9

13#

Screenshot 13 8

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।