रितेश देशमुख और जेनेलिया के लिए 116 करोड़ का लोन बन सकता है बड़ी मुसीबत, जल्द होगी जांच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रितेश देशमुख और जेनेलिया के लिए 116 करोड़ का लोन बन सकता है बड़ी मुसीबत, जल्द होगी जांच

बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा अब मुश्किल में फंस गए हैं। उनके खिलाफ

बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा अब मुश्किल में फंस गए हैं। उनके खिलाफ अब कानूनी कार्यवाही होगी। दरअसल, ये पूरा मामला पैसों से जुड़ा है जिसके चलते अब रितेश और जेनेलिया टेंशन में आ गए हैं। आपको बता दें, हाल ही में महाराष्ट्र के मंत्री अतुल सावे ने इस कपल की कंपनी को दिए गए लोन को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। 
1669978983 ritesh genelia
रितेश देशमुख और जेनेलिया की लातूर में एक एग्रो-प्रोसेसिंग कंपनी है। इस कंपनी को 116 करोड़ का जो लोन दिया गया, उसकी अब जांच की जाएगी। इस दौरान ये देखा जाएगा कि कपल को लोन देने में कोऑपरेटिव बैंकों ने अपनी ओर से किसी नियम का उल्लंघन तो नहीं किया है।
1669978996 genelia ritesh deshmukh are couple goals g
बताते चले कि कुछ दिनों पहले ही लातूर में BJP के कुछ नेताओं ने आरोप लगाया था कि रितेश देशमुख और जेनेलिया की कंपनी ‘देश एग्रो प्राइवेट लिमिटेड’ को लोन देने में सहकारी बैंकों की ओर से अनियमितता बरती गई है। BJP ने महा विकास अघाड़ी पर आरोप लगाए थे कि इस कंपनी को महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम का एक प्लॉट दिया गया था। 
1669979022 riteish genelia anniversary special
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रितेश और जेनेलिया की कंपनी ने 4 अक्टूबर, 2021 को पंढरपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में लोन के लिए अप्लाई किया था। जिसके बाद बैंक ने 27 अक्टूबर को 4 करोड़ रुपये के लोन को मंजूरी दे दी। फिर कंपनी ने लातूर डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक से 61 करोड़ रुपये के लोन के लिए अप्लाई किया। ये एप्लिकेशन भी 27 अक्टूबर को मंजूर कर ली गई और इस बैंक से रितेश और जेनेलिया की कंपनी को 55 करोड़ का लोन 25 जुलाई 2022 को अप्रूव किया गया।
1669978869 ffrofmiwyaeqv99
अब अतुल सावे का कहना है कि उन्हें MIDC के बारे में कुछ भी पता नहीं था इसलिए उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। आपको बता दें, रितेश देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे हैं। उनका पॉलिटिक्स से गहरा नाता है और वो बॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।