इंटिमेट सीन की शूटिंग के दौरान बेकाबू हुए नामी अभिनेता और हो गयी ये 11 बड़ी बॉलीवुड कंट्रोवर्सी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंटिमेट सीन की शूटिंग के दौरान बेकाबू हुए नामी अभिनेता और हो गयी ये 11 बड़ी बॉलीवुड कंट्रोवर्सी

जब इंटिमेट सीन को फिल्माते समय अभिनेता खुद पर काबू नहीं रख पाए और बॉलीवुड कंट्रोवर्सी हो गयी

बॉलीवुड फिल्मों में मसाले के तौर रोमांटिक सीन डाले जाते है जिसमे कई बार बेहद इन्टेमेसी सीन भी होते है। देखने में ये दृश्य हमे आसान लगते है पर इन्हें फिल्माने के पीछे की हकीकत से आज हम आपको रूबरू करा रहे है। कई बार ऐसा हुआ है की जब इंटिमेट सीन को फिल्माते समय अभिनेता खुद पर काबू नहीं रख पाए और बॉलीवुड कंट्रोवर्सी हो गयी ।इस बात के लिए उन्हें बाद में शर्मिंदा होना पड़ा।

11 बॉलीवुड कंट्रोवर्सी जिनसे होना पड़ा शर्मसार

01.जाकिर खान और सह कलाकार :

बॉलीवुड कंट्रोवर्सीसाल 2014 में बालाजी टेलीविज़न के सेट पर मशहूर टीवी शो पवित्र बंधन के सेट पर एक किडनेपिंग के सीन के दौरान साथी अभिनेत्री को गलत तरीके से छूने के आरोप लगे और साथी अभिनेत्री ने उन्हें काफी लताड़ भी लगायी।

02. अलिसा खान और राखी वोहरा :

बॉलीवुड कंट्रोवर्सीये अपने आप में पहला ऐसा बॉलीवुड कंट्रोवर्सी मामला था जहाँ एक अभिनेत्री ने अपनी ही साथी अभिनेत्री पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। एक्ट्रेस अलिसा खान ने राखी वोहरा पर ये आरोप लगाये की फिल्म माय हस्बैंड वाइफ की शूटिंग के दौरान राखी वोहरा उनके कमरे में घुसकर उनसे जोर जबरदस्ती कर रही थी।

03.स्कारलेट विल्सन और उमाकांत राय :

बॉलीवुड कंट्रोवर्सीअभिनेता उमाकांत राय पर फिल्म हंसा एक संयोग की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री स्कारलेट ने बॉलीवुड कंट्रोवर्सी आरोप लगाया की उमाकांत ने उन्हें गलत तरीके से छुआ अजिसके लिए स्कारलेट ने उन्हें चांटा जड़ दिया था।

04.विनोद खन्ना और डिंपल कपाड़िया :

बॉलीवुड कंट्रोवर्सीफिल्म ‘प्रेम धर्म’ की शूटिंग के समय बॉलीवुड कंट्रोवर्सी हुई जिसमे अभिनेता विनोद खन्ना को डिंपल कपाडिया को किस करना था पर इस सीन के दौरान विनोद खन्ना खुद को रोक नहीं पाए और डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी डिंपल को चूमते रहे। बाद में उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी।

05. माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना:

बॉलीवुड कंट्रोवर्सीफिल्म ‘दयावान’ के दृश्य के दौरान शूटिंग के दौरान विनोद खन्ना को माधुरी दीक्षित को । लेकिन यहाँ भी विनोद खन्ना ने अपना नियंत्रण खो दिया और उसने माधुरी को किस करते रहे।

06. प्रेम नाथ और फरियाल :

बॉलीवुड कंट्रोवर्सीफिल्म गोल्ड मैडल के दौरान भी बॉलीवुड कंट्रोवर्सी हुई की और शूटिंग के दौरान अभिनेता प्रेम नाथ और अभिनेत्री फरियाल के बीच जबरदस्ती करने जैसा सीन था पर प्रेमनाथ इतने उत्तेजित हो गए की फरियाल ने बड़ी मुश्किल से खुद को उनके चंगुल से छुड़ाया।

07. माधुरी दीक्षित और रंजीत:

बॉलीवुड कंट्रोवर्सीफिल्म प्रेम प्रतिज्ञा की शूटिंग के दौरान, रंजीत और माधुरी के बीच एक बलात्कार का दृश्य शूट किया जा रहा था। लेकिन अभिनेता अपना नियंत्रण खो गए और माधुरी उनसे बेहद डर गयी थी।

08. जया प्रदा और दिलीप ताहिल:

बॉलीवुड कंट्रोवर्सीशूटिंग के दौरान जया के साथ दृश्य के दौरान दिलीप ताहिल बेहद जंगली हो गए और जया प्रदा ने उनकी इस हरकत पर उन्हें शूटिंग के दौरान थप्पड़ जड़ दिया था।

09. सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जैकीलीन फर्नांडीस:

बॉलीवुड कंट्रोवर्सीहाल ही में, सिद्धार्थ और जैकलिन ने फिल्म ऐ जेंटल मैन की शूटिंग के दौरान लिप लॉक सीन फिल्मा रहे थे लेकिन यहाँ सिद्धार्थ मल्होत्रा यहाँ खुद को रोक नहीं पाए तो जैकलिन को लगातार किस करते रहे।

10. रुस्लान मुमताज और चेतना :

बॉलीवुड कंट्रोवर्सीफिल्म आई डोंट लव यू की शूटिंग के दौरान अन्तरंग सीन फिल्माते समय अभिनेता रुसलान डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी अभिनेत्री चेतना के कपडे खोलते रहे और सबसे सामने चेतना की ड्रेस खुलकर गिर गयी थी।

11. रणबीर कपूर और एवलिन शर्मा :

बॉलीवुड कंट्रोवर्सीफिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के हॉट दृश्य की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर का नियंत्रण खो गया जब वह एवलिन शर्मा के साथ अंतरंग दृश्य कर रहे थे और सीन खत्म होने के बाद भी रणबीर एवलीन के पैरों को बेशर्मी से सहलाते पकडे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।