इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है #10YearsChallenge, बॉलीवुड सेलेब्स भी मैदान में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है #10YearsChallenge, बॉलीवुड सेलेब्स भी मैदान में

एक सोशल मीडिया चैलेंज सामने आया है जिसका खुमार आम लोगों में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स में

#10YearsChallenge  : आज के जमाने सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का अहम् हिस्सा बन चुका है और ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ रातों रात कोई इंसान शोहरत की बुलंदियों पर पहुँच सकता है तो कोई रातों रात अर्श से फर्श पर आ सकता है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर चैलेंजों की भरमार रही जो खूब वायरल भी हुए।

#10 YearsChallenge

इन्ही चैलेंजों में से एक था किकी चैलेंज जिसने दुनियाभर में खूब सुर्खियां बटोरी और लोगों ने इस चैलेंज को पूरा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने में भी देर नहीं की। कई लोगों ने जान गंवाई और कई हादसे भी हुए पर ये चैलेंज चलता रहा।

#10 YearsChallenge

अब एक और सोशल मीडिया चैलेंज सामने आया है जिसका खुमार आम लोगों में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स में भी खूब देखने को मिल रहा है। इस चैलेंज का नाम है #10YearsChallenge !

#10 YearsChallenge

हाँ इस बार ये अच्छी बात है की इस चैलेंज को पूरा करने के लिए किसी को जान जोखिम में डालने की जरुरत नहीं है। लोग इस चैलेंज को काफी पसंद कर रहे है। अब अगर आप सोच रहे है की ये #10YearsChallenge क्या है तो आपको बता दें इस चैलेंज में यूजर को वर्तमान समय और 10 साल पुराने समय की खुद की तस्वीर एक साथ जोड़कर अपलोड करनी है।

#10 YearsChallenge

इस तस्वीर को अपलोड करने के साथ आपको इस तस्वीर में हैश टैग – #1oYearsChallenge का उपयोग भी करना है। ये चैलेंज इन दिनों इंटरनेट पर बेहद वायरल हो रहा है और नामी हस्तियां इस चैलेंज को ख़ुशी ख़ुशी पूरा भी कर रही है।

#10 YearsChallenge

बॉलीवुड में इस चैलेंज की शुरुआत की अभिनेत्री सोनम कपूर ने, जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर #1oYearsChallenge की तस्वीर अपलोड की। इन दो तस्वीरों उनकी दो फिल्मों की थी , एक दिल्ली 6 और दूसरी ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की। दोनों तस्वीरों में करीब 10 साल का अंतर है पर सोनम एक जैसी ही दिखाई दे रही है। सोनम ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है की उनके अपने पिता के सारे गुण मिले है।

#10 YearsChallenge

दीया मिर्जा ने 27 साल की उम्र से एक तस्वीर शेयर की और अब वह 37 वर्ष की हैं। उनकी तस्वीरों के अनुसार, हम कह सकते हैं कि बहुत कुछ नहीं बदला है।

#10 YearsChallenge

डायना पेंटी भी पहले से अधिक सुंदर हो गई हैं क्योंकि यह उन तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है जो उन्होंने शेयर की है।

#10 YearsChallenge

अभिनेत्री बिपाशा बसु ने शेयर किया है कि पिछले 10 वर्षों में उनकी जिंदगी कितनी शानदार रही है।

#10 YearsChallenge

श्रुति हासन ने भी इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपनी ये पोस्ट शेयर की।

#10 YearsChallenge

गायक अरमान मलिक शायद हूडीज़ से बेहद प्यार करते है और 10 साल बाद भी ये हुड पहने ही नजर आ रहे है।

कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ित इमरान हाश्मी के बेटे ने 5 साल बाद जीती जंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।