‘Badlapur’ के 10 साल, Nawazuddin Siddiqui ने बताया किरदार के लिए कैसे किया खुद को तैयार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘Badlapur’ के 10 साल, Nawazuddin Siddiqui ने बताया किरदार के लिए कैसे किया खुद को तैयार

‘बदलापुर’ के 10 साल: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साझा किए अपने अनुभव

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘बदलापुर’ को रिलीज हुए 10 साल हो चुके हैं. इस मौके पर अभिनेता ने अपनी भूमिका को लेकर बताया कि उन्होंने खुद को किरदार के लिए कैसे तैयार किया. गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘द लंचबॉक्स’, ‘बजरंगी भाईजान’ समेत अन्य फिल्मों में काम कर चुके नवाजुद्दीन अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ‘बदलापुर’ में ‘लियाक’ का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘बदलापुर’ को रिलीज हुए 10 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर नवाजुद्दीन ने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए खुद को कैसे तैयार किया था. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘द लंचबॉक्स’ जैसी फिल्मों से मशहूर नवाजुद्दीन ने ‘बदलापुर’ में ‘लियाक’ का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था.

badlapur varun dhawan

हत्यारे का रोल निभाकर जीता था दिल

हाल ही में नवाजुद्दीन ने बताया कि फिल्म में उनका किरदार एक मामूली अपराधी से बदलकर एक सख्त इंसान बन जाता है. वह अपने अंदर की भावनाओं को बाहर नहीं दिखाता, इसलिए ये रोल करना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने डायरेक्टर श्रीराम राघवन के साथ मिलकर इस किरदार को और गहरा बनाने की कोशिश की. श्रीराम उन्हें बार-बार याद दिलाते थे कि उनका किरदार मजबूरी में हत्यारा बना है, फिर भी उसमें बदलाव दिखना चाहिए.

22CP badlapur1

बिना स्क्रिप्ट के खुद बोले थे डायलॉग

गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘द लंचबॉक्स’, ‘बजरंगी भाईजान’ समेत अन्य फिल्मों में काम कर चुके नवाजुद्दीन अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ‘बदलापुर’ में ‘लियाक’ का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. फिल्म बदलापुर में तो उनके किरदार उन्होंने खुद ही गढ़े थे.उन्होंने बिना किसी स्क्रिप्ट के ही अपने डायलॉग बोले थे.

बता दें कि फिल्म में नवाजुद्दीन ने कमाल की एक्टिंग की और अपने किरदार को एक अलग पहचान दी. लियाक एक ऐसा किरदार था जो चालाक तो था, लेकिन उसकी हरकतों में एक अजीब सी मासूमियत भी थी. फिल्म में नवाजुद्दीन ने अपने डायलॉग्स में भी कुछ बदलाव किए, जिससे उनका किरदार और भी दमदार बन गया. इस आजादी की वजह से फिल्म में कई यादगार सीन बने, जिन्हें लोग आज भी पसंद करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।