संस्कारी बाबूजी के नाम से मशहूर आलोकनाथ की ये फोटो नहीं देखी होगी आज से पहले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संस्कारी बाबूजी के नाम से मशहूर आलोकनाथ की ये फोटो नहीं देखी होगी आज से पहले

हाल ही में चल रहे मी टू कैम्पेन क दौरान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आलोकनाथ पर भी रेप

हाल ही में चल रहे मी टू कैम्पेन क दौरान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आलोकनाथ पर भी रेप का आरोप लगा है। औैर यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि प्रोड्यूसर राइटर विनता नंदा ने लगाया है। विनता नंदा का कहना है कि आलोकनाथ ने 19 साल पहले उनका रेप किया था।

1546752966 alok nath ians

इस रेप आरोप के बाद कई दिग्गज कलाकारों ने जैसे हिमानी शिवपुरी,संध्या मृदुल,दीपिका अमीन और रेणुका शहाणे ने आलोकनाथ के बारे में कई सारी बातें शेयर की है। आलोकनाथ बॉलीवुड में संस्कारी बाबूजी के नाम से मशहूर हैं। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड में संस्कारी बाबूजी के नाम से मशहूर आलोकनाथ की 10 तस्वीरें दिखाने जा रहे है। जिन्हे आज से पहले शायद ही अपने देखा होगा।

Alok Nath min

1.शराब पीने के बाद बदल जाता था बिहेवियर

कई महिलाओं का आलोकनाथ के बारे में कहना है कि वह जरूरत से ज्यादा शराब पीते थे। और इतना ही नहीं शराब पीने के बाद उनके व्यवहार में भी काफी चेंज आ जाता था।

Screenshot 1 11

 

2.गांधी से किया था डेब्यू

आलोकनाथ का जन्म 10 जुलाई 1956 को बिहार के खगड़िया में हुआ था। आलोकनाथ ने साल 1982 में आई फिल्म गांधी से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने तैयब मोहम्मद का रोल प्ले किया । इस फिल्म के बाद साल 1984 में आई फिल्म सारांश में उन्होंने एक पंडित का रोल अदा किया।

Screenshot 2 8

3.पहली बार टीवी पर बने थे बाबूजी

साल 1989 में आलोकनाथ की बाबूजी वाली छवि फिल्म मैंने प्यार किया से बनी थी। इस फिल्म में आलोकनाथ ने भाग्यश्री के पिता का रोल अदा किया था। लेकिन वह इससे पहले दूरदर्शन पर आने वाले सीरियल रिश्ते नाते में बाबूजी का किरदार निभा चुके थे।

Screenshot 3 4

4.बाबूजी बने इन टीवी शोज और फिल्मों में

आलोकनाथ ने कई सारे टीवी शोज में बाबूजी का किरदार निभा चुके हैं। वहीं बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में भी बाबूजी का किरदार निभा चुके हैं।

Screenshot 1 12

 

5.इन अभिनेत्रियों के साथ रह चुका अफेयर

अलोकनाथ का शादी से पहले अभिनेत्री अनीता कंवर और नीना गुप्ता के साथ अफेयर रह चुका था। बताया जाता है कि इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ अलोकनाथ ने सगाई भी कर ली थी लेकिन किहीं परेशानी के चलते इनकी सगाई टूट गई थी। इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ अलोकनाथ कई सारे टीवी शोज भी कर चुके हैं।

Screenshot 4 4

6.आशु सिंह से की शादी

साल 1987 में आलोकनाथ और आशु सिंह शादी के बंधन में बंधे। आशु सिंह टीवी शो बुनियाद में प्रोडक्शन असिस्टेंट हुआ करती थी।

Screenshot 5 3

7.माता पिता

बता दें कि एक्टर आलोकनाथ के पिता डॉक्टर थे और उनकी ये ख्वाहिश थी कि आलोकनााि भी उन्हीं की तरह डॉक्टर बने। लेकिन उनको एक्टिंग में ज्यादा रूचि थी और उन्होंने अपना कैरियर एक्टिंग में चूना।

Screenshot 6 2

8.एक्टिंग

अपनी पढाई पूरी करने के बाद आलोकनाथ ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया। जहां उन्होंने 3 सालों तक एक्टिंग का कोर्स किया। इसके बाद उनको अपनी पहली फिल्म गांधी में कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

Screenshot 7

9.छोटी मोटी भूमिकाएं

अलोकनाथ को फिल्म ना मिलने की वजह से छोटे-छोटे किरदारों से काम चलाना पड़ रहा था। लेकिन ये फिर भी इंडस्ट्री में काफी ज्यादा मशहूर थे। इन्होंने कई फिल्मों में रोमांटिक हीरो और विलेन का रोल भी प्ले किए।

 

Screenshot 8 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।