Bollywood में पर्दे पर दिखने वाली अभिनेत्रियों को मेकअप और डे्रसिंग के साथ-साथ उस हेयर स्टाइल भी मैचिंग का होना बहुत जरूरी होता है। भले किसी तरह के रोल में दिखना हो या नहीं वहीं सबसे ज्यादा मेहनत मेकओवर पर ही होती है। इसमें दर्शको का आधा ध्यान तो अभिनेत्रियों के हेयर स्टाइल पर ही होता है।
लेकिन बता दें कि Bollywood में बहुत सी अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिन्होंने फिल्मों में सिर मुंडाने वाले किरदार में भी बेहद बोल्ड सीन दिए। सिर मुंडावाने के बाद भी इन अभिनेत्रियों की खुबसूरती ऐसे ही बरकरार रही। तो आइए देखते हैं कि आखिरकार बॉलीवुड की इन हीरोइनों को जोकि सिर मुंडावाने के बाद भी दिखी इतनी सुंदर ।
1.प्रियंका चोपड़ा
Bollywood की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म मैरी कॉम का रोल हर किसी को याद होगा। इस फिल्म में देसी गर्ल बोल्ड नजर आई थी। निजी और प्रोफे शनल लाइफ की परेशानियों से उभर रहीं प्रियंका चोपड़ा को एक बोल्ड चैंपियन के रोल में दिखाया गया था। यह फिल्म सुपरहिट रही और लोगों ने उनके रोल को काफी पंसद भी किया।
2.शिल्पा शेट्टी
फिल्म ‘द डिजायर’ में शिल्पा शेट्टी बाल्ड नजर आई थीं। ये फिल्म विवादों में रही लेकिन शिल्पा के रोल को काफी सराहना मिली थी।
3.अंतरा माली
फिल्म ‘वंस अगेन’ में अंतरा माली ने दमदार रोल प्ले किया था। ये फिल्म भी खूब चली। इस फिल्म में अंतरा माली सिक्किम की एक भिक्षु के रोल में दिखी थीं। उनके रोल को काफी सराहना मिली थी।
4.अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा अपने लव-बे्रकअप से फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में परेशान रहती हैं। फिर भी वह बोल्ड होकर अपनी पार्टियां करती रहती हैं घूमने जाती हैं और खूब मस्ती करती है। बता दें कि इस फिल्म में उन्हें कैंसर पीडि़त दिखाया गया था। अनुष्का का ये रोल लोगों को काफी अच्छा लगा।
5.तन्वी आजमी
फिल्म बाजीराव में दासी का रोल करने वाली तन्वी ने सबका ध्यान खींचने में कोई कमी नहीं छोड़ी। भले ही ये नाम अभी बॉलीवुड में ख़ास न हो पर प्रतिभा की छाप ने भी बाल्ड किरदार निभा कर पेश कर चुकी है।
6.शबाना आज़मी
शबाना आज़मी ने फिल्म के लिए काफी बड़ा कदम उठाया और अपने चरित्र को बड़े स्क्रीन पर असली में दिखने के लिए अपना सिर मुंडवा दिया। हालांकि फिल्म में देरी हुई थी और बाद में फिल्म में उन्हें दूसरी अभिनेत्री को ले लिया था।
7.तनुजा
मराठी फिल्म पितृरुण में उनकी भूमिका के लिए अभिनेत्री तनुजा गंजा हो गईं।
8.शाहिद कपूर
शाहिद कपूर अपनी फिल्म हैदर मेंके लिए गंजा हो गया थे। उनके इस किरादर के लिए उनकी काफी तारीफ भी हुई।
9.संजय दत्त
संजय दत्त को अग्निपथ रीमेक के लिए कंच चीना में गंजा होना पड़ा। उनका यह रूप काफी ज्यादा आश्चर्यजनक साबित रहा और लोगों ने खूब पसंद किया।