बिग-बॉस के घर बनी ये लव स्टोरीज कोई पहुंची शादी के मंडप तक,तो किसी का हुआ ब्रेकअप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग-बॉस के घर बनी ये लव स्टोरीज कोई पहुंची शादी के मंडप तक,तो किसी का हुआ ब्रेकअप

छोटे पर्दे का सबसे मशहूर और विवादित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस का 12वां सीजन 16 सितंबर से

छोटे पर्दे का सबसे मशहूर और विवादित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस का 12वां सीजन 16 सितंबर से शुरू हो चुका है। शो पर वह सारा एक्शन देखने को मिलता है जो आप किसी रियल लाइफ में जरूर देखते होंगे। इस शो के अब तक के सीजन में दर्शकों ने लड़ाईयां,गालियां,बदतमीजी,मारपीट,प्यार और शादी तक सब कुछ देखा है। इस शो में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों में अक्सर लड़ाइयां देखने को मिल ही जाती है लेकिन इसी शो के दौरान कुछ प्रेम कहानियां भी शुरू हुई। तो आइए एक नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ जोडियों पर।

bigg boss 1

1.गौहर खान और कुशाल टंडन

बिस बॉग’ की सबसे पॉपुलर जोड़ी में से एक थी गौहर और कुशाल टंडन की जोड़ी। ‘बिस बॉग’ के घर से शुरू हुआ यह रिश्ता शो खत्म होने के बाद भी चला। इन दोनों पर फिल्माया गया एक एल्बम भी रिलीज हुआ था जिसे राहत फतेह अली खान ने अपनी आवाज दी थी। लेकिन कुछ समय बाद इनका ब्रेकअप हो गया।

Kushal Tandon Gauhar Khan

2.राहुल महाजन और पायल रोहतगी

राहुल महाजन और पायल रस्तोगी बिग बॉस के सीजन 2 में नजर आए थे। दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे। पूल टास्क के दौरान दोनों को इन्टीमेट होते भी देखा गया था। हालांकि, कुछ बात नहीं, जिसके बाद मोनिका बेदी से नजदीकियां बढ़ाईं और उन्हें प्रपोज कर डाला। लेकिन मोनिका ने राहुल को ना कह दिया।

rahul payal

3.सारा खान-अली मर्चेंट

बिग बॉस के सीजन 4 में एक और कपल था जिसने इस शो को टीआरपी दिलाने की कोई कसर ना छोड़ी।बता दें सना खान और  को शो के दौरान एक-दूसरे से इतना प्यार हो गया कि दोनों ने बिग बॉस के घर के अंदर ही शादी कर ली जो शो के बाद टूट गई।

Sara Khan and Ali Merchant

4.तनीशा मुखर्जी -अरमान

अरमान और काजोल की बहन तनिषा ने भी बिग बॉस के सीजन 7 में खूब सुर्खियाँ बटोरी। इस सीजन में दोनों को किस करते हुए भी देखा गया था। घर के बाहर आने के बाद दोनो एक-दुसरे से शादी भी करना चाहते थे लेकिन लगता है उपरवाले को कुछ और ही मंजूर था और 2014 में इनका ब्रेकअप हो गया।

Tanisha Mukherjee Armaan Kohli

5.उपेन पटेल-करिश्मा तन्ना

सीजन 8 में करिश्मा और उपेन का अफेयर चर्चा में था। 2016 में इनका ब्रेकअप हुआ था जिन्हें इन्होने पब्लिक में स्वीकार किया था। बॉलीवुड में पैचअप और ब्रेकअप तो आम बात है।

Upen Patel Karishma Tanna

6.वीणा मलिक- अस्मित पटेल

बिग बॉस सीजन 4 में अश्मित पटेल और वीना मलिक का प्यार परवान चढ़ा। दोनों की नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि एडिटर्स को उनके कुछ सीन कट करके दिखाने पड़ते थे। लेकिन शो के बाहर इनका रिश्ता किसी मुकाम पर नहीं पहुंच सका।

ashmit patel veena malik

7.सना खान और विशाल करवाल

सना और विशाल शो में आने से पहले दोस्त थे। शो में दोनों काफी अच्छे कपल के तौर पर सामने आए।

sana

8.डियांड्रा सुआरस और गौतम गुलाटी

गौतम और डियांड्रा के बीच शो के दौरान शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली। लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि ये दोनों बस दोस्त हैं।

Gautam Gulati Diandra Soares

9.करिश्मा कोटक -निकेतन

जहां एक तरफ हर कोई ये सोच रहा था कि सना और विशाल एक साथ है। वही देखा गया कि निकेतन अब करिश्मा के साथ प्यार के पींगे पढ़ने लगे। इन दोनों ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट भी किया।

Karishma Kotak Niketan

10.क्लाउडिया सिसला और प्रवेश राणा

क्लाउडिया हिंदी नहीं जानती और ना इनकी इंग्लिश अच्छी है। फिर भी क्लाउडिया सिसला और प्रवेश राणा के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली। कई बार शो के दौरान दोनों को इंटिमेट होते हुए भी देखा गया। शो के खत्म होने के कुछ साल बाद एक इंटरव्यू के दौरान प्रवेश ने कहा कि उनके पास क्लाउडिया का नंबर तक नहीं है।

Claudia Ciesla and Pravesh Rana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।