फिल्म 'एनिमल' का पहला गाना हुआ रिलीज़,गाने में दिखा Ranbir और Rashmika का रोमांस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘एनिमल’ का पहला गाना हुआ रिलीज़,गाने में दिखा Ranbir और Rashmika का रोमांस

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के थिएटर में रिलीज होने का फैंस बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएगी। फिल्म से पहला रोमांटिक ट्रैक रिलीज हो चुका है जिसमें दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए।रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की जोड़ी ने स्क्रीन पर आने से पहले ही फैंस का दिल जीत लिया है।

animal film 1696914689499 1696914689747

इस एक्शन ड्रामा फिल्म में बॉलीवुड के ‘सांवरिया’ रणबीर कपूर पहली बार गैंगस्टर बनकर नजर आने वाले हैं। Animal के धमाकेदार टीजर के बाद अब फिल्म का पहला गाना ‘हुआ मैं’ रिलीज हो चुका है।जिसमें रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना परिवार को सामने देखकर भी एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘एनिमल’ का ये पहला गाना ‘हुआ मैं’ एक रोमांटिक ट्रैक है। जिसमें रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की लव स्टोरी को दर्शाया गया है।2 मिनट और 48 सेकंड के इस रोमांटिक गाने में दोनों के ज्यादातर किसिंग सीन डाले गए हैं। रणबीर-रश्मिका की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है। दोनों के इस रोमांटिक ट्रैक को 1 घंटे में 7 लाख 28 हजार के करीब व्यूज मिल चुके हैं।

image 5721475

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘एनिमल’ के पहले रोमांटिक ट्रैक ‘हुआ मैं’ को राघव चैतन्य और प्रीतम ने गाया है। इसके अलावा इस गाने को मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिरिक्स लिखे हैं, जो इससे पहले कई गाने लिख चुके हैं। आपको बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद रणबीर कपूर के करियर की ये दूसरी फिल्म है, जो पैन इंडिया रिलीज होने जा रही है।एनिमल’ को 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा, जो हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर रश्मिका के साथ साथ अनिल कपूर और बॉबी देओल भी फिल्म में चार चाँद लगाते आएंगे नज़र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।