बिहार बेरोजगार हैं बिहार भारत में सबसे युवा आबादी वाला राज्य है, बिहार के युवा आबादी आज 58% है। युवाओं की चिंता और उनकी वर्तमान समस्या पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा आज बिहार का युवा सभी पार्टियों का वोट बैंक बनकर रह गए। आज बिहार के युवाओं का भविष्य अंधकारमय है आज शिक्षण संस्थानों को जो खास्ताहाल है 3 सालों ग्रेजुएशन का डीग्री 5 सालों में भी पूरा नहीं हो पाता है , PHD का डीग्री, तो पंचवर्षीय योजनाओं में भी पूरा नहीं हो पा रहा है बिहार में सरकारी नौकरी भर्ती प्रक्रिया का जो वर्तमान स्थिति है जो बहुत ही चिंतनीय है, परिवर्तन प्राकृतिक का शाश्वत नियम है।
उन्होंने कहा कालचक्र अपने-अपने गति से चलता है, आज समय और परिस्थिति की मांग है व्यवस्था परिवर्तन के साथ सता परिवर्तन राज्य और देश के अंदर बढ़ती महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी आने वाले समय के लिए खतरनाक साबित हो सकता है समय रहते। सबों को जागना होगा। बढ़ती बेरोजगारी ,गिरती शिक्षा व्यवस्थ को रोकने के लिये युवा पीढ़ी को दो कदम आगे बढ़ कर अपना हक और अधिकार के लिए युवा हुंकार महारैली के साथ जुड़ कर अपना हक और हुकूक के लिए आवाज बुलन्द करना होगा।
जो देश एवं राज्य की जनता महंगाई की मार झेल रहा है डीजल ,पेट्रोल, रसोई गैस, घरेलु तेल, को नियंत्रित करने के लिए आज युवा पीढी को आगे आते हुए युवा हुंकार महारैली को अपना समर्थन देते हुए जो आज वर्तमान समस्या है उस पर जाता, पात,धर्म, भेद ,नस्लों को खत्म कर अपना हक और अधिकार के लिए एक स्वर में अपनी आवाज बुलन्द करें तभी परिवर्तन सम्भव है, परिवर्तन क्रांति की भूमि बिहार से ही सम्भव है।