जातीय जनगणना पर ये क्या बोल बैठे लालू यादव, सुनकर आपको भी होगी हैरानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जातीय जनगणना पर ये क्या बोल बैठे लालू यादव, सुनकर आपको भी होगी हैरानी

देश में इस वक्त लोकसभा चुनाव के चलते कई नए-नए मुद्दे उतारे आपको बता दे कि इस बीच बिहार कास्ट सर्वे भी लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा मुद्दा बनाकर उभर रहा है। लेकिन इसी सिलसिले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने एक बड़ा बयान दिया है की जाति गणना हमने बिहार के अंदर करवा दी अब यह पूरे देश के अंदर होनी चाहिए जिसके कारण देश के गरीबों को दलितों को सबको लाभ पहुंचेगा और सबको उनका हक भी मिलेगा। लालू यादव से पूछा गया किसके आगे क्या प्लान है तो उन्होंने जवाब में कहा कि जिस तरह से संख्या आई है उसके अनुरूप आरक्षण  बढ़ाया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने इतने दिनों तक हमारा हक मारा अब हक मारी पकड़ में आ चुकी है।

किस मामले में हुई आज सुनवाई ?

नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई जिसके लिए राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव साथी राबड़ी देवी और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शाम के वक्त पटना से दिल्ली पहुंचे जहां लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई होने के बाद लालू यादव ने बयान दिया उन्होंने कहा कि यह तो होता रहता है यह कोई डरने की बात थोड़ी ना है।

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी दिया बड़ा बयान

दिल्ली के अंदर  लालू प्रसाद यादव  के साथ-साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे जहां उन्होंने मीडिया के  सवालों का जवाब देते हुए कहा की “जो सच बोलेगा मोदी जी के राज में उसके ऊपर तो कार्यवाही होती ही रहेगी यह बात तो सब जान रहे हैं क्या आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? उन्होंने कहा की आप भी  मोदी जी के खिलाफ बोलिएगा  , जनता की आवाज़ को उठाएंगे तो कार्यवाई हो जाती है। वे एजेंसियों का गलत रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।