'मुंह में दही जमा कर बैठे हैं', CM Nitish पर जमकर बरसे Tejashwi - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मुंह में दही जमा कर बैठे हैं’, CM Nitish पर जमकर बरसे Tejashwi

बढ़ते अपराधों पर तेजस्वी का नीतीश सरकार पर तीखा हमला

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमले कर रहे हैं। उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर नीतीश सरकार की आलोचना की है और सोशल मीडिया पर विभिन्न आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया है। तेजस्वी ने कहा कि एनडीए के घटक दल इन घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए हैं।

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल अब सक्रिया हो गया है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार अलग-अलग मुद्दों पर मुख्यमंत्री नीतीश को घेर रहे हैं। अब उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, 5000 ईसा पूर्व बिहार में व्याप्त जंगलराज की आज के ही दिन की दिन की बड़ी आपराधिक घटनाएं। ऐसा लिखते हुए उन्होंने राज्य की बड़ी आपराधिक घटनाओं को गिनवाया।

इन आपराधिक घटनाओं का किया जिक्र

तेजस्वी यादव ने लिखा, जेडीयू विधायक पन्ना लाल पटेल के भतीजे कौशल सिंह की गोली मारकर हत्या। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पोती की गोली मारकर हत्या। बीजेपी सांसद जनार्दन सिग्रीवाल और जिला मजिस्ट्रेट (आईएएस) पर ईंट, पत्थर और लाठी से हमला। बिहार की मौजूदा मंत्री, विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी का दिनदहाड़े मोबाइल और पर्स लूट लिया गया। कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी के मामा को भी गोली मारी गई थी। महिला अधिकारी पर उनके कार्यालय में हमला। तेजस्वी ने पुलिस के हवाले से कहा, विभिन्न जिलों में विभिन्न पुलिस टीमों पर हमला। तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ रुपये के गहने लूटने वालों को गंगा पार करते समय दूसरे लुटेरों ने लूटा था।

‘एनडीए के घटक दल चुप्पी साधु हुए हैं ‘

तेजस्वी ने आगे लिखा कि अपराधियों का दुस्साहस इस हद तक तभी बढ़ता है, जब सरकार की विश्वसनीयता खत्म हो जाती है। उपरोक्त घटनाओं में अपराधियों का दुस्साहस और दुस्साहस देखिए। चुनिंदा मीडिया, अभिजात्य वर्ग और बुद्धिजीवी इसे कभी भी कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं कहेंगे। क्या ध्वस्त कानून-व्यवस्था में हो रही ऐसी अनियंत्रित आपराधिक घटनाएं इन लोगों को राज्य के लिए शुभ संकेत लगती हैं? क्या एनडीए के घटक दल इन घटनाओं को जश्न में की गई फायरिंग मान रहे हैं, जो वे चुप्पी साधे हुए हैं?

अपराधियों की जाति भी बताए- तेजस्वी यादव

राजद नेता ने लिखा कि बिहार के बदजुबान उपमुख्यमंत्री जो हर चीज में जाति ढूंढते हैं, उन्हें इन अपराधों सहित सभी आपराधिक घटनाओं और अपराधियों की जाति बतानी चाहिए, ताकि राज्य की जनता भी यथास्थिति से अवगत हो सके।

आज Kanhaiya Kumar पटना में करेंगे पदयात्रा, कल होगा CM हाउस का घेराव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।