आज शाम पटना आएंगे योगी आदित्यनाथ, नीतीश से करेंगे मुलाकात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज शाम पटना आएंगे योगी आदित्यनाथ, नीतीश से करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेपाल के जनकपुर में आयोजित सीताराम विवाह पंचमी समारोह में भाग लेने के बाद शाम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम पटना आएंगे। नेपाल से उत्तर प्रदेश जाने के क्रम में वे यहां राजभवन में बुधवार को रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरे के क्रम में वे राज्यपाल लालजी टंडन के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे।

Nitish Kumar

राज्य के एक अधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेपाल के जनकपुर में आयोजित सीताराम विवाह पंचमी समारोह में भाग लेने के बाद शाम करीब पांच बजे पटना आएंगे और सीधे राजभवन जाएंगे। योगी आदित्यनाथ पटना के एक अस्पताल में इलाजरत भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी हरिनारायणानंद जी को भी देखने जाएंगे।

Yogi Adityanath

इसके बाद वे पटना जंक्शन के समीप स्थित प्रसिद्घ महावीर मंदिर जाएंगे जहां वे पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे मुख्यमंत्री आवास जाएंगे और नीतीश कुमार के साथ मुलाकात करेंगे। वे रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे और गुरुवार की सुबह लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।