मन की शांति के लिए योग का अभ्यास बहुत जरुरी है: रविशंकर प्रसाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मन की शांति के लिए योग का अभ्यास बहुत जरुरी है: रविशंकर प्रसाद

पटना,( पंजाब केसरी) : पटना साहिब सांसद एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर

पटना,( पंजाब केसरी) : पटना साहिब सांसद एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दीघा विधान सभा के अंतर्गत पाटलिपुत्रा पार्क संख्या 139, योग मैदान पर योग किया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों के साथ डॉक्टर्स,कही बुजुर्ग लोगो के साथ पदमश्री से सम्मानित डॉ विमल जैन, डॉ मनोज कुमार, पंतजली दक्षिण बिहार के राज्य प्रभारी डॉ. पंकज कुमार पांडेय, पार्टी के पटना जिला के महानगर के क्षेत्रीय प्रभारी संजय कुमार पिंटू एवं जिला मंत्री पटना महानगर के पंकज गुड्डू समेत कई लोग उपस्थित थे। प्रसाद ने योगाभ्यास के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए कहा की मैं योग दिवस पर अपने संसदीय क्षेत्र के रहता हूं।1687344397 yoa कभी कंकड़बाग,कभी एजी कॉलोनी तथा बाकी स्थानों पर जाता हूं। इस बार यहां के लोगो का आग्रह था की यहां पर आऊं। यहां की व्यवस्था और आयोजन देख कर मैं सभी को बहुत शुभकामनाएं देता हूं। भारत का योग आज पूरी दुनिया का अभूतपूर्व योग बन गया है और इसके लिए देश के ऋषियों,मनुष्यों, पंतजलि की प्रयासों के साथ साथ योग गुरु  रामदेव बाबा ने जन आंदोलन बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाने में हमें गर्व है अपने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जिन्होंने योग को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाया। योग को अंतर्राष्ट्रीय योग बनाने के लिए UN (संयुक्त राष्ट्र) रिपोर्ट के अनुसार 99.9% देशों ने सहमति दिया और आज योग जापान,चीन,अफ्रीका,यूरोप, अफगानिस्तान यहां तक कि पाकिस्तान में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।