अखिलेश और शिवपाल यादव को साथ लाएंगे नीतीश कुमार? जानिए बिहार सीएम ने क्या दिया जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अखिलेश और शिवपाल यादव को साथ लाएंगे नीतीश कुमार? जानिए बिहार सीएम ने क्या दिया जवाब

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई कई नेता पहुंच

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई कई नेता पहुंच रहे है। उन्हीं नेताओं में बिहार के सीएम नीतीश कुमार का भी नाम शामिल है। बीते दिन नीतीश सैफई गए थे, जहां उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की और मुलायम यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इसके बाद जब सीएम वापस बिहार लौटने लगे तो उनसे मीडिया ने बात की और कई सवाल किए थे। 
सीएम ने दिया बड़ा बयान 
दरअसल, बिहार सीएम से शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव को साथ लाने पर सवाल किया गया था, जिसपर जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ‘ये मौका ऐसी बात करने का नहीं है। आप जो सवाल कर रहे है। वो बहुत अलग चीज है। अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्हें हमें प्रमोट करना जरूरत है। अभी ये सब बातें नहीं करते है। 
चाचा-भतीजे में दिखी थी दूरियां 
बता दें, नीतीश कुमार ने भले ही इसपर बयान नहीं दिया है, लेकिन यह बात सभी जानते है कि विधानसभा चुनाव के समय से ही चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश यादव एक दूसरे से नाराज थे। हालांकि, मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद वो दोनों साथ दिखाई दे रहे है, लेकिन यह साथ कब तक रहने वाला है। ये बात कोई नहीं जानता है। इसलिए नीतीश कुमार के लिए दोनों नेताओं को लोकसभा चुनाव में साथ लाना मुश्किलों भरा काम रहने वाला है। 
बीजेपी को हराने की हर कोशिश करेंगे: नीतीश 
हम आपको बता दें,नीतीश कुमार लगातार विपक्ष को साथ लाने की कोशिश कर रहे है। ताकि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराया जा सके। इसके लिए वो पिछले दिनों दिल्ली भी गए थे, जहां उन्होंने सोनिया गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक से मुलाकात की थी। नीतीश का कहना साफ है कि वो हर कोशिश करेंगे कि बीजेपी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में तमाम विपक्षी पार्टियों को एकजुट किया जा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।