Pakistan Tiktok Star: एक अगस्त से पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक का प्राइवेट वीडियो लीक वायरल हो रहा है। पिछले चार दिनों में भारत में इतना वायर हो गया है कि पंजाब, बिहार समेत कई राज्यों में लोगों गूगल पर लगातार सर्च कर रहे हैं। यह जानकारी गूगल ट्रेंड के आंकड़ों से सामने आई है। मिनाहिल मलिक के नाम से गूगल सर्च में भारत में 100 गुना बढ़ गया है। उनका प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद लोगों में दिलचस्पी पैदा हुई है। लोग उनके प्राइवेट वीडियो को ‘पाकिस्तानी टिकटॉक वायरल वीडियो’ कीवर्ड की मदद से खोज रहे हैं। गूगल ट्रेंड्स के अनुसार ‘पाकिस्तानी टिकटॉक वायरल वीडियो’ कीवर्ड में उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पंजाब में सबसे अधिक सर्च किया गया है। दूसरे नंबर पर जम्मू-कश्मीर है।
वीडियो को 4.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज
वीडियो को इंस्टाग्राम पर पहले ही 4.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है। कुछ लोगों ने इसे लाइमलाइट में आने का तरीका बताया। वीडियो में मिनाहिल अपने बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहीं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस मिशी खान ने कहा कि मलिक ने फेम के लिए अपना प्राइवेट वीडियो लीक किया। मिशी ने करीना कपूर की फिल्म ‘हीरोइन’ के एक सीन से इस घटना की तुलना की। मिशी ने लिखा-इन प्रभावशाली लोगों को फेम के लिए सबसे निचले स्तर पर गिरते हुए और अपने परिवार, मां-बाप और समाज को अपमानित करते हुए देखना शर्मनाक है। उन्हें सोशल मीडिया पर प्रतिबंधित किए जाने की भी मांग की।
सोशल मीडिया से हुईं गायब
मिनाहिल ने सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा-यह मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन मैं थक गई हूं। अलविदा कहना मुश्किल है, कोई झगड़ा नहीं। प्यार फैलाओ। मैं जा रही हूं। मुझे तुम्हारी याद आएगी। मैं तुमसे प्यार करती हूं। ख्याल रखना। यह उनका आखिरी पोस्ट है।
इन कीवर्ड्स से सर्च कर रहे लोग
गूगल ट्रेंड के अनुसार भारत में लोग ‘पाकिस्तानी HD वीडियो’ और ‘पाकिस्तानी वायरल MMS’ समेत कुछ अन्य कीवर्ड्स सर्च कर रहे हैं। चंडीगढ़ में ‘पाकिस्तानी HD वीडियो’ कीवर्ड सर्च में 100% की वृद्धि दर्ज की गई है। पंजाब में 71%, जम्मू और कश्मीर में 53%, हिमाचल प्रदेश में 35% और बिहार में 26% रहा। जम्मू-कश्मीर में ‘पाकिस्तानी वायरल MMS’ कीवर्ड सर्च में 100% की वृद्धि हुई है। इसके बाद हिमाचल प्रदेश में 33%, उत्तराखंड में 32%, पंजाब में 29% और मेघालय में 25%।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।