बाइक से टकराई भैंस, तो युवको ने मार दी गोली, शख्स की मौत... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाइक से टकराई भैंस, तो युवको ने मार दी गोली, शख्स की मौत…

बिहार में जंगल राज्य की वापसी हो चुकी है इसके कई संकेत तो पहले मिल चुके हैं अब हाल ही में एक और खबर आई है जिसनें सभी को हैरान कर दिया है दरअसल बिहार के अरलिया जिले में बदमाशों ने मवेशी लेकर आ रहे शख्स को गोली मार दी। अपराधियों ने दो गोली चलाई जिसमें से एक गोली मवेशी ला रहे शख्स के सीने में जा लगी। अब शख्स की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।

Untitled Project 2023 09 23T160642.367

घटना अररिया जिले के पुल कहां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मधुरा उत्तर गांव की है यहां पर घायल युवक बाबुल कुमार के भाई सुरेश यादव ने मीडिया को बताया कि रोजाना की तरह भाई बबलू मुकेश भैंस चढ़ाने के लिए गए हुए थे। हर दिन वह शाम के वक्त घर वापस आ जाते थे। इसी दौरान वहां से बाइक सवार तीन युवक निकल रहे थे रास्ते में मवेशी होने की वजह से बार-बार वह तेज और बज रहे थे।

Untitled Project 2023 09 23T155814.316

इसी बीच उनकी बाइक भैंस से जा टकराई भाई बबलू और उन तीन बाइक सवारों के बीच विवाद होने लगा और देखते ही देखते यह विवाद बढ़ता चला गया युवकों ने बबलू के साथ मारपीट किया और उसकी कनपटी पर बंदूक सताती कहने वालों की बोल कहां धागे तभी हमारा भाई एक ललित यादव मौके पर पहुंच गया युवकों ने ललितपुर गोली चल दिया गोली के सीने में ज्यादा की बाइक सवार देखते ही देखते वहां मौके से फरार हो गए।

1669697242 6276

इस घटना की जानकारी गांव वालों ने पुलिस को दी और बताया जा रहा है कि अब शख्स की हालत काफी ही गंभीर है उसे पास के अस्पताल में पहुंचाया गया लेकिन उसे वहां से पूर्णिया के जीएमसीएच अस्पताल में रेफर कर दिया क्या है। युवक अभी वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। लेकिन इस घटना ने बिहार में उसे चीज को दर्शा दिया है कि बिहार में फिर से जंगल राज की वापसी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।