क्या है बिहार की भाजपा महिला विधायक की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल होने का सच, जानिए पूरा मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या है बिहार की भाजपा महिला विधायक की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल होने का सच, जानिए पूरा मामला

बिहार की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा का नाम चर्चा में है। उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

बिहार की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा का नाम चर्चा में है। उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह फोटो कथित रूप से आपत्तिजनक है। फोटो में विधायक एक पुरुष के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दो दिन पहले 16 अगस्त को यह तस्वीर वायरल हुई थी। रश्मि वर्मा बेतिया जिले के नरकटियागंज विधानसभा सीट से विधायक हैं  
फोटो में दिख रहे शख्स का नाम संजय सारंगपुरी
रिपोर्ट के मुताबिक विधायक रश्मि वर्मा के साथ फोटो में दिख रहे शख्स का नाम संजय सारंगपुरी है। यह व्यक्ति दो साल पहले तक काम करता था। विधायक ने सफाई देते हुए बताया है कि यह फोटो एडिट किया गया है। फोटो भ्रामक और झूठी है। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। उनका चरित्र हनन करके बदनाम करने की एक साजिश चल रही है।  
मामले पर रश्मि वर्मा ने क्या कुछ कहा 
रश्मि वर्मा का कहना है कि जिसके साथ फोटो एडिट की गई है उसमें नजर आ रहा शख्स दो साल पहले तक उनके साथ ही काम करता। अब उससे कोई लेना देना नहीं है, दोनों में विवाद भी चल रहा है. जो लोग ये फोटो वायरल कर रहे हैं उनके खिलाफ एफआईआर और मानहानि का केस करने जा रही हूं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।