बिहार में मौसम के बदले तेवर, IMD ने लोगों से की खास अपील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार में मौसम के बदले तेवर, IMD ने लोगों से की खास अपील

बिहार के मौसम में बदलाव, IMD ने दी विशेष सलाह

बिहार में मौसम ने करवट बदली है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। कई जिलों में तेज आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि सोमवार को भी मौसम में बदलाव की संभावना है। 29 अप्रैल से हवाओं की गति में थोड़ी कमी आने की संभावना है, लेकिन बांका, भागलपुर, खगड़िया समेत उत्तर बिहार के इलाकों में बारिश और वज्रपात जारी रहेगा।

बिहार में लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिली है। बीते दिन कई जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई है। इस दौरान कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई. कई जगहों पर ठनका गिरा, जिसमें दो बच्चे की मौत हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने फिर से चेतावनी जारी की है। आज सोमवार को कई जिलों का मौसम बदला-बदला सा रहेगा।

रविवार को तेज-आंधी तूफान

बिहार में रविवार को कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला, ऐसे में पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. वहीं पटना में ठनका गिरने की वजह से दो लोगों की जान चली गई। अन्य कई लोग घायल हुए, जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हाजीपुर में भी ठनका गिरने से अन्य दो लोग घायल हो गए। जिसमें दो गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

IMD

आज कैसा रहेगा मौसम

29 अप्रैल से हवाओं की गति में थोड़ी कमी आने की संभावना है, लेकिन बांका, भागलपुर, खगड़िया समेत उत्तर बिहार के इलाकों में बारिश और वज्रपात जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आम लोगों को खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है और किसानों से फसल सुरक्षा के उपाय करने को कहा है। मौसम विभाग के अनुसार इस समय राज्य में पूर्वी हवाएं सक्रिय हैं, जो नमी लेकर आ रही हैं। ऐसे में 30 अप्रैल को भी कई जिलों में बारिश और तेज हवा चलने की आशंका है। इस दौरान 34 से 38 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने के आसार हैं।

निकलो यहां से! 27 पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा Bihar, नहीं लौटे तो होगी गिरफ्तारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।