देश की सुरक्षा से हम कोई भी समझौता नहीं करेंगे : भूपेन्द्र यादव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश की सुरक्षा से हम कोई भी समझौता नहीं करेंगे : भूपेन्द्र यादव

वक्त एक सहायता राशि की जरुरत भी महसूस की जा रही थी जिसकों दूर करने के लिए प्रधानमंत्री

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान बिहार की जनता से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की और अपने संबोधन में केंद्र सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए जन- जन के बीच पैदा हुए विश्वास की बुनियाद पर नरेंद्र मोदी जी की सरकार दुबारा बनने का दावा किया। भूपेन्द्र यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में देशद्रोह का कानून खत्म करने की बात लिखी है और भारत के टुकड़े करने वाले गैंग से हाथ मिला लिया है।

कांग्रेस ने आतंक और आतंकियों से किस तरह समझौता किया है वो जगजाहिर है लेकिन संकल्प पत्र में हमने कहा है कि राष्ट्र सर्वोपरि होगा और देश की सुरक्षा से हम कोई भी समझौता नहीं करेंगे। श्री यादव ने तेजस्वी यादव से पूछा कि क्या जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर और राजदेव रंजन यादव की हत्या करने वालों के साथ गलबहियां कर समाजवाद लायेंगे और संविधान बचाने की बात करते हो तो क्या शहाबुद्दीन की पत्नी संविधान बचाएगी?श्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग को नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने संवैधानिक दर्जा दिया लेकिन कांग्रेस- राजद ने इसका विरोध किया।

श्री यादव ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तो ग्रामीण सडक़ों का जाल बिछने लगा, गांव-गांव विकास के साथ जुडऩे लगे। अब अटल जी के सपनों को आगे बढ़ाने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं। हमने सरकार में आने के बाद प्रधानमंत्री सिंचाई योजना शुरू कीए किसानों के फसल की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री फसल सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत की।

किसानों की जमीन की मिट्टी की ताकत जांचने के लिए स्वायल हेल्थ योजना शुरू कीण् इस देश में बहुत लम्बे समय से कहा जाता था कि किसानों को फसल का उचित मूल्य मिलना चाहिए तो हमारे प्रधानमंत्री जी ने ही रबी- खरीफ की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना शुरू की। यही नहीं किसानों को फसल की बुआई के वक्त एक सहायता राशि की जरुरत भी महसूस की जा रही थी जिसकों दूर करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गयी है।

जब नरेंद्र मोदी जी दुबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे तो उसके बाद देश के सभी किसानों को इस योजना का लाभ दिया जायगा। हमने अपने संकल्प पत्र में तय किया है कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पांच साल तक 1 लाख रुपये तक की राशि किसानों को जीरो प्रतिशत पर दी जायगी।

हिंदुस्तान के हर गृहिणी के पास गैस का चूल्हा हो यह लक्ष्य पूरा करने का संकल्प हमने लिया और 18,000 गावों को बिजली पहुंचाने का काम नरेंद्र भाई मोदी ने किया ह। हम सौभाग्य योजना के तहत हर घर में बिजली के बल्ब अब जलने लगे हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत अब कोई गरीब भी 5 लाख रुपये तक का ईलाज मुफ्त में करा सकता है। आने वाले पांच साल में हिन्दुस्तान के हर जिले में हमारी सरकार मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है।

सीवान, गोपालगंज, बाल्मीकिनगर, नालंदा की चुनावी सभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि देश को नरेंद्र मोदी चाहिए ताकि हमारे देश की ओर कोई आतंकी या देशद्रोही आंख उठाकर नहीं देख सके। नरेंद्र मोदी जी ने उड़ी और पुलवामा की घटना के बाद जिस तरीके से पकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर अपने शहीदों की शहादत का बदला लिया वह काबिले तारीफ है। एक बार फिर मोदी सरकार इस देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए जरुरी है और नरेंद्र मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए बिहार की जनता सभी 40 लोकसभा सीटें एनडीए की झोली में डालने जा रही है। श्री राय ने बिहार के सभी लोगों से नरेंद्र मोदी जी को एकबार फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए एनडीए गठबंधन को जिताने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।