Vote Counting 2024: कल जारी होंगे लोकसभा चुनाव को नतीजे, बिहार के काउंटिंग सेंटर पर ACEO रखेंगे नजर
Girl in a jacket

कल जारी होंगे लोकसभा चुनाव को नतीजे, बिहार के काउंटिंग सेंटर पर ACEO रखेंगे नजर

Vote Counting 2024

Vote Counting 2024: देश में लोकसभा का चुनाव खत्म हो चुका है। अब लोगों को 4 जून का इंतेजार है। बता दें, 4 जून को 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। इसी बीच बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी HR श्रीनिवास ने मतगणना के लिए सभी 40 लोकसभा सीटों के लिए होने वाली मतगणना की मॉनीटरिंग के लिए टीम का गठन किया है।

Highlights

  • 1 जून को खत्म हुे लोकसभा चुनाव
  • बिहार में काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के इंतेजाम
  • एसीईओ करेंगे काउंटिंग की मॉनीटरिंग

कल जारी होंगे चुनाव के नतीजे

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने राज्य के 40 लोकसभा क्षेत्र के लिए होने वाली मतगणना की मॉनीटरिंग के लिए टीम का गठन किया है। मतगणना के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय सभागार में संचालित होने वाले नियंत्रण कक्ष का दायित्व अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन घोष को दिया गया। साथ ही संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मिथिलेश साहु और संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी माधव कुमार सिंह घोष को सहयोग करेंगे। सुबह सात बजे से मतगणना समाप्त होने तक नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा।

bihar3 2

सुरक्षा और शिकायत के लिए इंतेजाम

मतगणना के दौरान नंबर 0612-2217601, 0612-2217602, 0612-2217597 पर किसी तरह शिकायत करने की सुविधा होगी। इसके अलावा, मतगणना से संबंधित आंकड़ों को अपडेट करने एवं अन्य मॉनीटरिंग के लिए भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में तैनात अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व दिया गया है।

bihar4 1

वहीं, सभी 40 लोकसभा क्षेत्र से डाटा मंगाने एवं अपडेट करने का दायित्व ओएसडी दिनेश राम, उप सचिव किशोर कुमार, उप निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार, अवर निर्वाचन अधिकारी सुबोध सिन्हा, अवर सचिव उदय कुमार, अमिताभ कुमार रेड्डी, प्रमोद कुमार एवं अवर निर्वाचन अधिकारी कपिल शर्मा को दिया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।