मुस्लिम शख्स से बंद कमरे में मिली महिला, अचानक आ गया पति... फिर जो हुआ उससे मच गया हड़कंप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुस्लिम शख्स से बंद कमरे में मिली महिला, अचानक आ गया पति… फिर जो हुआ उससे मच गया हड़कंप

खेत में पति के होने का मिला मौका

एक मुस्लिम युवक को शादीशुदा महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। घटना के दिन महिला ने प्रेमी को घर बुलाया, लेकिन अचानक उसका पति लौट आया और दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पीटा।

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शादीशुदा महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर एक युवक की ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के. नगर थाना क्षेत्र के बक्साघाट रोड स्थित लोटो टोला गांव की है। बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय विवाहित महिला का 32 वर्षीय मुस्लिम युवक से पिछले तीन वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। गुरुवार की सुबह जब दोनों बंद कमरे में मिले, उसी दौरान महिला का पति वहां अचानक पहुंच गया। इसके बाद जो हुआ, उसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।

तीन साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान सोनी देवी के रूप में हुई है, जिसकी शादी 18 साल पहले राजेश ऋषि (उम्र 42 वर्ष) से हुई थी। दंपती की दो बेटियां हैं और एक बेटी की इस वर्ष शादी तय है। बावजूद इसके, महिला का चूनापुर निवासी मोहम्मद कुर्बान नामक युवक से तीन वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों की पहली मुलाकात स्थानीय बाजार में हुई थी, जिसके बाद उनका मिलना-जुलना शुरू हुआ और फिर धीरे-धीरे ये रिश्ता गहराता चला गया।

खेत में पति के होने का मिला मौका

घटना के दिन महिला ने अपने प्रेमी को सूचित किया कि उसका पति खेत में मचान पर रात गुजारने वाला है, इसलिए वह घर आ सकता है। मोहम्मद कुर्बान देर रात महिला से मिलने उसके घर पहुंचा। दोनों जब कमरे में थे, तभी अचानक पति किसी काम से घर वापस आ गया और उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में रंगेहाथ पकड़ लिया।

ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से बांधा, की पिटाई

घटना की जानकारी जैसे ही गांव में फैली, ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। गुस्साए लोगों ने युवक को पकड़कर गांव के ही एक पेड़ से बांध दिया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की। बताया जा रहा है कि पिटाई इतनी भयावह थी कि युवक अधमरी हालत में पहुंच गया।

पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम से भी झड़प कर ली। इसके बाद पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और उसे सुरक्षित थाने ले गई। घायल युवक का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है।

पुलिस ने शुरू की जांच

पूर्णिया पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच जारी है और संबंधित पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इस घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। पीड़ित युवक और उसके परिजनों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।