AK 47 लहराते युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AK 47 लहराते युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

पूछताछ में विवेका ने स्वीकारा कि उक्त वीडियो उनके भाई कमलेश के घर का है

पटना : पटना जिला के बाढ़ थाना की पुलिस ने एक कमरे के भीतर  एके 47 राइफल लहराने के वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है।  जिसमें दो युवक राइफल लहराते हुए नज़र आ रहे हैं। बाढ़ थाना अध्यक्ष संजित कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हुए उक्त वीडियो की जांच की जा रही है और जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने के साथ अन्य कानून तहत कार्रवाई की जाएगी । 
संजित से यह पूछे जाने पर कि क्या दोनों युवकों की पहचान हो गयी है, संजित ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए उक्त वीडियो में विक्की और चंदन नामक दो युवकों की चर्चा है जिसकी पहचान के लिए प्रयास जारी हैं। वायरल वीडियो में मोकामा से बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के पड़ोसी विवेका पहलवान के कमरे में दोनों युवकों के दो एके 47 राइफल लहराए जाने के कथित दावे पर यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस ने विवेका के कमरे की तलाशी ली है, संजित ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। 
पूछताछ में विवेका ने स्वीकारा कि उक्त वीडियो उनके भाई कमलेश के घर का है लेकिन वीडियो में जो दोनों युवक एके-47 राइफल लहरा रहे हैं, उन्हें वह नहीं पहचानते। उन्होंने कहा कि यह वीडियो सिर्फ उन्हें फंसाने के लिए बनाई गई है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।