BJP से अलग होते ही VHP का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा-'सुशासन' में जनता त्रस्त, जिहादी मस्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP से अलग होते ही VHP का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा-‘सुशासन’ में जनता त्रस्त, जिहादी मस्त

गठबंधन में टूट होते ही आरएसएस से जुड़े महत्वपूर्ण संगठनों में से एक विश्व हिंदू परिषद ने नीतीश

बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूट गया है। जेडीयू की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने हमें कमजोर करने की कोशिश की। हमेशा हमें अपमानित किया। गठबंधन में टूट होते ही आरएसएस से जुड़े महत्वपूर्ण संगठनों में से एक विश्व हिंदू परिषद ने नीतीश सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बिहार के मुख्यमंत्री पर बड़ा राजनीतिक हमला बोलते हुए यह आरोप लगाया है कि उनके ‘ सुशासन’ में जनता त्रस्त और जिहादी मस्त है। बंसल ने नीतीश सरकार पर आजादी के अमृत महोत्सव का अपमान तक करने का आरोप लगाया। 

जेडीयू – राजद के बीच गृहमंत्रालय को लेकर फंसा पेंच, सरकार बनना तय

एक तरफ जहां बिहार की राजधानी पटना में बैठकों का दौर जारी है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा, बिहार के ‘सुशासन’ में जनता त्रस्त व जिहादी मस्त हैं! एसडीपीआई तो सरकारी विद्यालयों को ही जिहादी अड्डा बनाने में जुटा है। 
बंसल ने आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में देश भर में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव का बिहार में अपमान करने का भी आरोप नीतीश सरकार पर लगाते हुए सरकार, राजनीति और यहां तक कि नौकरशाही में शामिल कुछ लोगों पर भी राज्य में जिहादी मानसिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। बंसल ने कहा कि ऐतिहासिक नालंदा को भी नहीं छोड़ा गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।