वैशाली के पनसलवा चौक के पास हुए भयानक सड़क हादसे में नवविवाहिता समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बिहार में वैशाली के पनसलवा चौक के पास ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक बच्ची और तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, कार चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। मृतकों में बबीता देवी, 8 वर्षीय सोनाक्षी कुमारी, मोना देवी और एक नवविवाहिता शामिल हैं। ये सभी नवगछिया से बारात लेकर लौट रहे थे। नई दुल्हन अपना नया जीवन शुरू करने जा रही थी, लेकिन इस हादसे ने उसका जीवन ही छीन लिया।
चार लोगों की दर्दनाक मौत
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार, महिसौर थाना क्षेत्र के जंदाहा समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर पनसलवा चौक के पास मंगलवार की अहले सुबह कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में नई दुल्हन समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुल्हन की मौत से कोहराम
घायल दीनानाथ कुमार, क्रांति कुमार और चालक निखिल कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। सभी लोग शादी समारोह के बाद दुल्हन को लेकर लौट रहे थे। शादी के अगले दिन सुबह दुर्घटना में दुल्हन की मौत से कोहराम मच गया।
ट्रक चालक फरार
महिसौर थाने की पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। बताया गया कि सभी लोग दीनानाथ कुमार की शादी में शामिल होने नवगछिया गए थे। शादी के बाद सभी लोग वापस लौट रहे थे। इस दौरान दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Bihar: नाजीरपुर में युवक को गोली मारकर सड़क पर फेंका, पुलिस जांच में जुटी