मामूली पार्किंग विवाद पर मचा बवाल, नीतीश कुमार के मंत्री ने कहा- बेरोजगारी से तनाव में युवा, इसलिए कर रहे है हिंसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मामूली पार्किंग विवाद पर मचा बवाल, नीतीश कुमार के मंत्री ने कहा- बेरोजगारी से तनाव में युवा, इसलिए कर रहे है हिंसा

बिहार की राजधानी पटना का जेठूली गांव 2 दिनों से तनाव की आग में जल रहा है।बता दें

बिहार की राजधानी पटना का जेठूली गांव 2 दिनों से तनाव की आग में जल रहा है।बता दें मामूली पार्किंग विवाद की वजह से इस घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने हत्यारों के घर और संपत्ति को आग के हवाले कर दिया। इसी बीच हिंसा  को लेकर बिहार सरकार के मंत्री समीर महासेठ का अजीबोगरीब बयान सामने आया है।
आपको बता दें कि नीतीश कुमार की सरकार के मंत्री समीर महासेठ पटना हिंसा पर अपनी ही सरकार को घेरने वाला बयान दिया है।उन्होंने कहा है कि बेरोजगारी और महंगाई के तनाव में युवाओं ने इस हिंसा की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने ये भी कहा कि अगर लोगों को रोजगार मिला होता तो यह घटना नहीं होती। बेरोजगारी से परेशान लोग अक्सर हिंसा की ऐसी वारदातों में शामिल हो जाते हैं। शायद वह भूल रहे हैं कि राज्य के लोगों को रोजगार देने के लिए उनकी भी बड़ी जिम्मेदारी है।
1676973525 14
दरअसल, पटना के जेठूली गांव में पिछले दो दिनों से दो पक्षों की लड़ाई एक भयानक रूप ले चुकी है। रविवार को लगभग एक बजे दिन में पांच लोगों को गोली मारी गई। जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। दो अभी भी पटना के PMCH में गंभीर हालत में हैं। पीड़ित पक्ष के लोग आरोपी के कई घर, गाड़ियों, मैरेज हॉल,  गोदाम फैक्ट्री को आग के हवाले कर तहस नहस कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।