राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद श्री उपेन्द्र कुशवाहा ने आज जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि पटना के निकट निर्माणाधीन बिहटा एयरपोर्ट का नाम भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा किया जाए। श्री कुशवाहा ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं नागरिक उड्डयन मंत्री के0 राममोहन नायडू से मिलकर इस हवाईअड्डा के नामकरण की मांग रखूँगा। श्री कुशवाहा ने बिहार के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील की कि दलगत भावना से ऊपर उठकर इस सुझाव का समर्थन करें ताकि जननायक कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व की जानकारी पूरे विश्व तक पहुँचे।
श्री कुशवाहा ने जननायक को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सह रालोमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रणविजय सिंह, पूर्व विधान पार्षद रामेश्वर महतो, मुख्यालय प्रभारी सह प्रदेश महासचिव प्रशान्त पंकज , प्रदेश महासचिव प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा, हेमन्त कुमार एवं नितिन भारती, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राम, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 ओमेंद्रनाथ भाष्कर, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव, बसन्त चौधरी पटेल आदि उपस्थित थे।