उपेंद्र कुशवाहा ने किया नीतीश कुमार की पार्टी JDU से अलग होने का ऐलान, नई पार्टी का नाम 'राष्ट्रीय लोक जनता दल' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उपेंद्र कुशवाहा ने किया नीतीश कुमार की पार्टी JDU से अलग होने का ऐलान, नई पार्टी का नाम ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल’

बिहार की सत्तरूढ़ जनता दल यूनाइटेड को जिस बात का डर था आख़िरकार वही हुआ। पार्टी के वरिष्ठ

बिहार की सत्तरूढ़ जनता दल यूनाइटेड को जिस बात का डर था आख़िरकार वही हुआ। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शामिल और सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी राह अलग कर ली। उन्होंने जदयू से अलग अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया हैं। कुशवाहा लम्बे वक़्त से पार्टी से नाराज चल रहे थे। वही जदयू के नेता भी लगातार उनपर टीका-टिप्पणी कर रहे थे। खुद सीएम नितीश ने भी कह दिया था की जिन्हे जाना हैं वह जा सकते हैं। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे की कुशवाहा कभी भी बगावत कर सकते हैं। और अब उन्होनें अपनी नई पार्टी का नाम भी ऐलान कर दिया है जिसका नाम उन्होनें राष्ट्रीय लोक जनता दल रखा है। जिसके बाद कुशवाहा ने अब संगठन को विस्तार देने के लिए अपने गुट के बड़े नेताओ को पटना तलब किया हैं।
प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर नीतीश कुमार की नीतियों को बताया गलत 
1676885511 untitled 1 copy
कुशवाहा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कहा, “नीतीश कुमार पार्टी को यहां तक लेकर आए, ये उन्‍होंने बहुत अच्‍छा किया. लेकिन इस सफर का अंत वह अच्‍छा नहीं कर रहे हैं. 2020 में जो विधानसभा का चुनाव हुआ था, उसके बाद हम उनके साथ आ गए थे.  उस वक्‍त बिहार की जनता का जो आदेश नीतीश कुमार और हमें मिला था, उसे देखते हुए हम साथ आए. नीतीश कुमार ने हमें बुलाया और हम सब कुछ न्‍यौछावर करके आ गए.” 
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।