मुजफ्फरपुर के शिक्षा विभाग में अनोखा मामला, मृत शिक्षकों को लगाया गया डयूटी पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुजफ्फरपुर के शिक्षा विभाग में अनोखा मामला, मृत शिक्षकों को लगाया गया डयूटी पर

मुजफ्फरपुर में शिक्षा विभाग का एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है। इंटर परीक्षा में सेवानिवृत और मृत

मुजफ्फरपुर में शिक्षा विभाग का एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है। इंटर परीक्षा में सेवानिवृत और मृत शिक्षकों को भी ड्यूटी में लगा दिया गया है। एनआईसी से निकली वीक्षको की सूची जब कई केन्द्रों पर पहुंची तो केन्द्राधीक्षक हैरान रह गए मुजफ्फरपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक मृत शिक्षिका को इंटर की परीक्षा में ड्यूटी कार्य करने का आदेश पारित किया है। 
सितंबर में शिक्षिका की मृत्यु
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत मनियारी बालक में पदस्थापित विभा कुमारी शिक्षिका गंभीर बीमारी से पीड़ित थी और पिछले वर्ष सितंबर में शिक्षिका की मृत्यु हो गई। शिक्षा विभाग ने उसी महिला को ड्यूटी करने का आदेश दिया है। 
1674639228 sdsd
स्कूल के प्रधान शिक्षक का बयान
प्राथमिक विद्यालय बालक मनियारी को जब यह आदेश पत्र प्राप्त हुआ तब विद्यालय के प्रधान शिक्षक उमेश कुमार दिवाकर ने एक पत्र लिखकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से शिक्षा विभाग को दुबारा यह सूचित किया है की उक्त शिक्षिका की मृत्यु हो चुकी है ।
कहां हुई लापरवाही
दरअसल पूरा वाकया विभाग की लापरवाही की वजह से हुआ है। जब शिक्षिका की मृत्यु हुई तभी संबद्ध विद्यालय ने शिक्षा विभाग को यह सूचित किया की उक्त शिक्षिका की आकस्मिक मृत्यु हो गई है। विभाग ने शिक्षिका का वेतन भेजना तो बंद कर दिया पर पुरानी सूची से शिक्षिका का नाम नही हटाया ।
 शिक्षकों की सूची रिपोर्ट के साथ भेजी गई
डीईओ ने कहा कि केन्द्र पर से ऐसे शिक्षकों की सूची रिपोर्ट के साथ भेजी गई है। एनआईसी से प्रखंडों से भेजी सूची पर ही प्रतिनियुक्ति होती है। गलती किस स्तर पर हुई है अब इसकी जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।