केन्द्रीय मंत्री पारस पी.एम.सी.एच में ईलाजरत दलित सेना के जिलाध्यक्ष से की मुलाकात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केन्द्रीय मंत्री पारस पी.एम.सी.एच में ईलाजरत दलित सेना के जिलाध्यक्ष से की मुलाकात

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी केे राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस दो

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी केे राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस दो दिवसीय दौरा पर 02 मई को पटना पहुँचें। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री श्री पारस अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर जाने से पहले पटना के पी.एम.सी.एच के इमरजेन्सी वार्ड में भर्ती दलित सेना के लखीसराय जिलाध्यक्ष पारस पासवान से मुलाकात की और डाक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की एवं उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। प्रेस मीडिया से बातचीत के क्रम में श्री पारस नें बिहार की गिरती विधि-व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार 2005 के पहले बिहार को जंगलराज की संज्ञा से सम्बोधित करते थे आज नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार 2005 से भी बदतर स्थिति से गुजर रहा है। नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने एनडीए गठबंधन के तहत बिहार का मुख्यमंत्री के रूप में चुना था वहीं नीतीश कुमार उसी जंगलराज के गोद में बैठकर शासन चला रहे हैं। जहां प्रतिदिन हत्या, बैंक लूट, अपहरण, गैंगरेप तथा दलितों पर अत्याचार बढ़ गया है। आम आदमी से लेकर महिलायें अपनें को असुरक्षित तथा भयभीत महसूस कर रही है। आगे श्री पारस ने कहा कि नीतीश कुमार महागठबन्धन के नेताओं को एकजुट करने के लिए देश का भ्रमण करने में समय बर्बाद कर रहे हैं और बिहार की विधिव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। आगे मीडिया को बताया कि उपेन्द्र कुशवाहा पहले भी एनडीए के केन्द्र में मंत्री थे एनडीए में इनका आना घर वापसी होगी आगे श्री पारस ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा के साथ साथ जो लोग भी एनडीए में आना चाहते हैं तहे दिल से स्वागत है। आगे श्री पारस ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी। पारस ने  कहा कि महागठबंधन आपसी विवादों से घिरा हुआ है जो एक दूसरे पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि हाजीपुर के सर्किट हाउस में भूतपूर्व सैनिक संघ के प्रतिनिधिमंडल अपने विभिन्न मांगो को लेकर केन्द्रीय मंत्री श्री पारस से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।